गोंदिया ट्रेन में जैकेट में छिपायी थी शराब, छह गिरफ्तार

गोंदिया ट्रेन में जैकेट में छिपायी थी शराब, छह गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:27 AM

-319 पीस टेट्रा पैक बरामद, बनारस से समस्तीपुर ले जा रहे थे

मुजफ्फरपुर.

गोंदिया ट्रेन में बैठकर जैकेट में छिपा शराब ले जा रहे छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जीआरपी की टीम ने उनके पास से बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी है. गोपनीय सूचना के आधार पर जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्त्व में गोंदिया एक्सप्रेस 15232 में छापेमारी की गयी. इस दौरान 319 पीस टेट्रा पैक के साथ छह को पकड़ा गया. पकड़ाये आरोपी समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं.जीआरपी के अनुसार सभी अपने जैकेट में छिपा कर शराब ले जा रहे थे. बनारस से शराब लेकर गोंदिया एक्सप्रेस में चढ़े थे, जिसे समस्तीपुर पहुंचाना था. जीआरपी के अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इनकी हुई गिरफ्तारी

– चंद्र भूषण कुमार – हासोपुर खानपुर समस्तीपुर- संजय पासवान – मोहदीनीपुर वारिसन नगर समस्तीपुर- प्रभात कुमार सिन्हा – स्टेशन चौक, नगर थाना समस्तीपुर- सुमन कुमार, हासोपुर, खानपुर, समस्तीपुर- नरेश कुमार राम, नगर थाना समस्तीपुर- अमरजीत कुमार, नगर थाना समस्तीपुर

स्वतंत्रता सेनानी से 31 बोतल शराब बरामद

जंक्शन पर शुक्रवार को प्लेटफॉर्म एक पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12562 से 31 बोतल अंग्रेजी शराब लावारिस स्थिति में बरामद हुई. जीआरपी की टीम जांच कर रही थी. इस दौरान ट्रेन की ए-2 बोगी में लावारिस हालत में शराब पड़ी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version