मुजफ्फरपुर में सड़क पर बने सीवरेज के अंदर छिपा कर रखी थी शराब, उत्पाद विभाग ने छह फीट गड्ढ़े से किया बरामद

पुलिस को रोड के बीचो बीच गोल आकार का स्लैब रखा हुआ दिखा. इसे देखकर टीम को संदेह हुआ तो स्लैब हटाया गया. अंदर से चार बोरे में रखी शराब बरामद की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 3:15 AM

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर स्थित एक बस्ती में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर स्मार्ट सिटी को लेकर सड़क के अंदर बने सीवरेज से चार बोरी शराब बरामद की है. जब्त शराब 80 लीटर है और यह अलग-अलग ब्रांड की है. उत्पाद निरीक्षक कुमार अभिनव ने बताया एक्साइज इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गई है. इस मामले में जांच करने पर स्थानीय राजा नाम के युवक की संलिप्तता सामने आई है. उसके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है.

चार बोरा शराब बरामद

उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की दादर इलाके में स्मार्ट सिटी को लेकर सड़क के बीचों बीच बने सीवरेज में शराब का स्टॉक किया गया है. सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अभिनव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची. वहां पर ढलाई वाला रोड था, जो बस्ती के अंदर जाता था. रोड के बीचो बीच गोल आकार का स्लैब रखा हुआ दिखा. इसे देखकर टीम को संदेह हुआ तो स्लैब हटाया गया. अंदर से चार बोरे में रखी शराब बरामद की गई.

महंगे ब्रांड की थी शराब

उत्पाद निरीक्षक ने बताया की शराब महंगे ब्रांड की थी. इसमें ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल स्टैग समेत अन्य ब्रांड थे. इसे जब्त कर लिया गया. उन्होंने कहा की घटनास्थल को देखकर प्रतीत हो रहा था की रोड बनने के बाद उसमें गड्ढा किया गया था. गड्ढे के अंदर छह फीट का गोल आकार का सीमेंट का ढाला हुआ रिंग मिला. इससे पानी का रिसाव होने से बचाने के लिए डाला गया था . आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. लेकिन, किसी ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी. आगे इस मामले में कार्रवाई जारी रहने की बात कही है.

देसी शराब की फैक्ट्री पकड़ी

उत्पाद विभाग की टीम ने अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब में छापेमारी कर देसी शराब की भठ्ठी पकड़ी है. हाई स्पीड बोट की मदद से उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है. टीम जब छापेमारी करने पहुंची तो धंधेबाज टीना और प्लास्टिक के ड्राम में जवा-महुआ के तैयार 500 लीटर से अधिक घोल को रखे हुआ था. साथ ही बड़ा वाले गैस सिलिंडर पर दो तसली में देसी शराब तैयार किया जा रहा था. टीम के पहुंचने से पहले धंधेबाज खेत के रास्ते मौके से फरार हो गये.

500 लीटर जावा-महुआ किया नष्ट

छापेमारी दल ने टीना और प्लास्टिक के ड्राम में तैयार जावा- महुआ के 500 से अधिक लीटर तैयार घोल को नष्ट कर दिया. गैस सिलेंडर, तसली समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि बूढ़ी गंडक नदी किनारे शेखपुर ढाब में देसी शराब तैयार की जा रही है. सूचना के आलोक में उत्पाद दारोगा जय प्रकाश राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई. पहले उत्पाद टीम हाई स्पीड बोट के सहारे शेखपुर ढाब पहुंची. वहां से चार किलोमीटर पैदल दियरा में दूरी तय करके देसी शराब निर्माण की भट्टी को नष्ट किया है.

Also Read: गया में दोषी करार होते ही कोर्ट से फरार हुए दो अभियुक्त, गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन

विशेष अभियान में 51 को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की रात चलाये गये विशेष अभियान में 51 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 29 पियक्कड़ और 22 धंधेबाज शामिल है. उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार सभी के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज किया गया है. उनको कोर्ट में प्रस्तुत करके आगे की कार्रवाई जारी है.

https://www.youtube.com/watch?v=y8S83h7DcFs

Next Article

Exit mobile version