100 कार्टन में रखी थी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

100 कार्टन में रखी थी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 10:17 PM

मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने कुढ़नी थाना क्षेत्र के पुपरी गांव में छापेमारी कर तीन लक्जरी कार व स्कॉर्पियो में लोड 100 कार्टन टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की है. एसआइ पंकज कुमार की अगुवायी में गुरुवार की देर रात यह कार्रवाई की गयी. छापेमारी के दौरान मौके से भाग रहे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, बाकी धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये. बरामद शराब उत्तर प्रदेश में बनी हुई है. शराब बरामदगी को लेकर शुक्रवार की देर शाम तक छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद जारी है. सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि सूचना मिली थी कि कार व स्कॉर्पियो से विदेशी शराब की खेप मंगायी गयी है. सूचना के आलोक में जिले के सभी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम लगातार गश्त लगा रही थी. इस बीच कुढ़नी के पुपरी में लीची बागान से एक गाड़ी निकलती दिखाई पड़ी. उत्पाद टीम ने गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद कार से उतरकर धंधेबाज भागने लगा. दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. उसके पास दो और कार व एक स्कॉर्पियो खड़ी थी. इसमें भी टेट्रा पैक शराब लोड की गयी थी. चारों गाड़ी से कुल 100 कार्टन टेट्रा पैक शराब मिली. दोनों धंधेबाजों से पूछताछ के आधार पर लोकल शराब माफियाओं को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version