21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करजा में 30 लाख की शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

करजा में 30 लाख की शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश से निर्मित है शराब

करजा थाना के सलाहपुर गांव में उत्पाद विभाग की छापेमारी

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्पाद विभाग की टीम ने करजा थाना के सलाहपुर गांव से 30 लाख रुपये कीमत की शराब जब्त की है. मौके से एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. जब्त शराब हिमाचल प्रदेश से निर्मित है. उत्पाद विभाग की टीम पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, उत्पाद थानाध्यक्ष दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि करजा थाना क्षेत्र के सलाहपुर में एक गोदाम में शराब की खेप छिपा कर रखी हुई है. सूचना के आलोक पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित किया गया. टीम मौके पर पहुंची. वहां पर टीन के चदरा से एक बाउंड्री बनाया हुआ था. जब टीम चदरा हटा कर अंदर घुसी तो देखा कि वहां पर शराब का कार्टन रखा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया. साथ ही गोडाउन के केयर टेकर को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार केयर टेकर की पहचान जैतपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी राजू कुमार के रूप में हुई है. इंस्पेक्टर ने बताया कि गोडाउन के संचालक और भंडारकर्ता के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है. गोदाम से दो अलग-अलग ब्रांड की 331 कार्टन शराब मिली है, जिसमें 9300 बोतल हैं. जब्त शराब की कीमत 30 लाख से अधिक आंकी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel