दवा के कार्टन में लायी 50 लाख की शराब, अनलोडिंग से पहले पकड़ी गयी
दवा के कार्टन में लायी 50 लाख की शराब, अनलोडिंग से पहले पकड़ी गयी
हरियाणा से लायी थी शराब की खेप, पताही रूप के धंधेबाज नीरज ने मंगाया था ट्रक से दो पिकअप पर अनलोडिंग की चल रही थी तैयारी, तभी पहुंच गयी पुलिस मुजफ्फरपुर. पुलिस की तमाम सख्ती व प्रदेश में प्रवेश की सीमा पर लगे डिटेक्टर व सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर शराब धंधेबाज दवा के कार्टन में भरकर बड़ी खेप जिले में लाने में सफल रहे. संयोगवश सदर थाने की पुलिस को इसकी जानकारी मिल गयी. पताही रूप के पुरौनी पोखर के निकट एक गाछी के पास शराब को ट्रक से उतारकर दो पिकअप पर अनलोड किया जाना था. पुलिस की टीम तत्परता दिखाते हुए निर्धारित स्थल पर पहुंची तो भनक लगते ही शराब धंधेबाज मौके से फरार हो गये. जबकि एक पिकअप का ड्राइवर मौके से पकड़ा गया. पुलिस ने शराब लदी ट्रक, दो पिकअप और ड्राइवर मो असलम को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब कार्टन खोला तो ऊपर के कुछ कार्टन में एक प्रतिष्ठित कंपनी का कफ सीरप, प्रोटीन व एंटीबायोटिक दवाओं की गोली रखी थी. बीच के कार्टन में भी दवा कंपनी का टैग था, लेकिन उसे खोलने के बाद पुलिसकर्मी चकित रह गये. उसके भीतर और कार्टन रखे थे. उसमें शराब रखी गयी थी. तस्करों ने प्रदेश में प्रवेश करने वाले सीमा पर लगे डिटेक्टर की पकड़ का स्तर पहले ही भांप लिया था. ऐसे में उन्होंने जहां तक डिटेक्टर से स्कैन किया जा सकता था. वहां दवाओं का कार्टन रखकर उसके भीतर शराब को छुपाया था. 397 कार्टन में 3546 लीटर विदेशी शराब पकड़ी है. इसकी कीमत 50 लाख रुपये बतायी गयी है. धंधेबाज हाल ही में जेल से छूटा है पकड़े पिकअप ड्राइवर ने बताया कि पताही के रहने वाले शराब धंधेबाज नीरज ने यह खेप मंगायी थी. वह हाल ही में शराब के मामले में जेल से छूटा है. वह माल को अन्य तस्करों के पास भी भेजने वाला था. इसलिए अलग-अलग पिकअप मंगवायी गयी थी. सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि रात्रि में शराब की खेप को ट्रक से उतारकर पिकअप पर लोड करने की शिकायत पर उन्होंने टीम को मौके पर भेजा था. दो घंटे के लिए पिकअप, दोगुना मिलता किराया पकड़े गये ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि धंधेबाजों ने उसे बताया था कि घंटे में माल ट्रक से उतारकर पिकअप से तय जगह पर पहुंचाना है. इसके लिए उसे दोगुना किराया देंगे. लालच में आकर वह पिकअप लेकर मौके पर पहुंचा. यहां पुलिस पहुंच गयी और वह पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है