आलू के बोरे के नीचे छिपा कर लायी गयी 50 लाख की शराब जब्त

आलू के बोरे के नीचे छिपा कर लायी गयी 50 लाख की शराब जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 1:09 AM

: सदर थाना क्षेत्र के दिघरा रेलवे गुमटी के समीप की गयी कार्रवाई

: चालक व धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से हुआ फरार

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पटना मद्य निषेध, मनियारी एएलटीएफ व सदर थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दिघरा रेलवे गुमटी के पास से एक ट्रक विदेशी शराब जब्त की है. ट्रक में आलू के बोरे के नीचे 387 कार्टन शराब छिपा कर रखी गयी थी. जब्त शराब की कीमत 50 लाख आंकी गयी है. छापेमारी के दौरान धंधेबाज व ट्रक का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये. ट्रक को जब्त कर सदर थाने लाया गया. वहां, शराब की गिनती की गयी है. बरामद शराब की खेप पंजाब से यूपी के रास्ते तस्करी कर लायी गयी थी. ट्रक के इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस ट्रक के मालिक को चिन्हित करने में जुट गयी है.

नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन सीमा देवी ने बताया कि पटना मद्य निषेध, मनियारी एएलटीएफ व सदर थाने की पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में यह शराब की खेप पकड़ी गयी है. हमारी पुलिस टीम यूपी बॉर्डर से ही ट्रक के चालक को ट्रेस कर रही थी. दिघरा रेलवे क्रॉसिंग के पास जब टीम छापेमारी करने पहुंची तो शराब माफिया एक ही रास्ता होने व अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. शराब की खेप मंगवाने वाले लोकल धंधेबाजों को चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नए साल के जश्न को लेकर मंगायी थी शराब

दिघरा से जब्त 387 कार्टन शराब की मात्रा 3 हजार 411 लीटर है. यह शराब की खेप माफिया नए साल के जश्न को लेकर मंगवायी थी. ट्रक को दिघरा या फिर बियाडा के इलाके में कहीं पर अनलोड किया जाता. फिर, छोटे- छोटे वाहनों से इस खेप को लोकल धंधेबाजों को सप्लाई किया जाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version