बारिश से लीची में आयी लाली, बढ़ेगा लीची का साइज
बारिश से लीची में आयी लाली, बढ़ेगा लीची का साइज
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गुरुवार की सुबह बारिश होने से लीची और आम की फसल को काफी फायदा हुआ है. बारिश के तीन-चार घंटे बाद से ही लीची में लाली आने लगी. लीची के फसल को सुरक्षित रखने के लिये खेतों में पटवन कर रहे किसानों को भी काफी राहत मिली है. बारिश से जितना पानी लीची को चाहिये, उतना मिल गया. अब लीची उत्पादक 20 मई से लीची को तोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं. लीची उत्पादक बबलू शाही ने कहा कि बारिश नहीं होने से हमलोग चिंता में थे. खेतों में पटवन से खर्च भी ज्यादा हो रहा था और यह डर भी था कि कहीं लीची गुणवत्ता लायक न हो सके, लेकिन बारिश ने यह चिंता दूर कर दी है. हमलोग 20 मई से लीची की तुड़ाई करने का मन बना रहे हैं. लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि बारिश होने से लीची की साइज भी बेहतर हो जायेगी. बारिश हमलोगों के लिये वरदान की तरह है. इससे जल्दी लीची बाजार में आयेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है