मुंबई और अहमदाबाद ट्रेन से जायेगी लीची, स्पेशल पार्सल कोच लगेगा
मुंबई और अहमदाबाद ट्रेन से जायेगी लीची, स्पेशल पार्सल कोच लगेगा
मुजफ्फरपुर. मुंबई और अहमदाबाद को जाने वाली ट्रेन में लीची को लेकर स्पेशल वीपी (पार्सल कोच ) लगाया जायेगा. लीची के सीजन से लेकर अंत होने तक हर दिन यह सुविधा रेलवे की ओर से बहाल की जायेगी. बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर लीची लदान के इच्छुक करीब एक दर्जन व्यापारियों व किसानों साथ सीनियर डीसीएम रौशन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि गाडी संख्या- 11062 (जयनगर -लोकमान्य तिलक टर्मि.) में 2 वीपी व गाडी संख्या 19484 ( बरौनी- अहमदाबाद ) में 1 वीपी की सुविधा दी जायेगी. व्यापारियों की ओर से गाड़ी संख्या- 13201 (पटना -लोकमान्य तिलक टर्मि.) में दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल में लीची लदान के लिये कनेक्टिंग ट्रेन की मांग रखी गयी. जिसपर रेल प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया. इसके साथ ही रेल प्रशासन की ओर से लीची लदान के लिये पार्किंग, जीआरपी बैरक के निकट व साउथ एरिया में जगह उपलब्ध कराने की बात कही गयी, लदान में सुविधा हो. वहीं श्रमिक, किसानों के लिये पेयजल की उपलब्धता व अन्य सुविधा बहाल करने का आश्वासन दिया गया. बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि लीची लदान के लिये आने वाले वाहनों को नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. बता दें कि एक वीपी करीब 24 टन का होता है. बैठक के दौरान स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, डीसीआइ नीरज कुमार पांडेय, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा, व्यापारी विजय कुमार, कुंदन कुमार, मो. अली, रोहित कुमार, राहुल पांडे, नरेश पासवान, अमरेश कुमार उपस्थित थे.