मुजफ्फरपुर.
पंकज मार्केट सत्संग भवन में चल रहे भागवत कथा के पांचवें दिन शुक्रवार को आचार्य राजेश शर्मा जी ने व्यास पीठ से कहा कि इस संसार के व्यक्ति को भगवान राम के जैसे जीवन बिताना चाहिए व भगवान कृष्ण के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए. आचार्य ने कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया. आचार्य ने भगवान की पहली लीला के बारे में बताया.उन्होंने कहा कि भगवान ने पांच वर्ष की आयु में मिट्टी कहकर अपनी मां यशोदा को पूरे ब्रह्मांड का दर्शन कराया. कृष्ण भगवान ने बाल लीलाओं के माध्यम से यह ज्ञान दिया कि धर्म की रक्षा के लिए अधर्म करने वालों का नाश करना भी जरूरी है आचार्य ने बताया कि कथा के अंतिम दिन शनिवार को सुबह 11 बजे से कथा होंगी और दोपहर 2 बजे से महा प्रसाद का आयोजन होगा. भागवत गीता कथा कायर्क्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही. कार्यक्रम में महिलाओं ने भजन प्रस्तुत किया. प्रारंभ में मुख्य यजमान पद्मा जलान, शकुंतला बजाज, ऊषा मोर ने व्यास पीठ की पूजा की. इस मौके पर उमा चेतन, रानी चेतन, मंजू केजरीवाल, वंदना अग्रवाल, राजों बंका, सरोज मुरारका मुख्य रूप से मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है