अगले सत्र से सेमेस्टर सिस्टम में होंगे एलएलबी व बीए-एलएलबी कोर्स

अगले सत्र से सेमेस्टर सिस्टम में होंगे एलएलबी व बीए-एलएलबी कोर्स

By Prabhat Khabar Print | June 23, 2024 12:08 AM

-आर्डिनेंस रेगुलेशन तैयार करने के लिए विवि के स्तर पर कमेटी बनी-जिन विवि में लागू है सेमेस्टर सिस्टम, वहां का सिलेबस देखा जाएगा मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजों में संचालित एलएलबी व बीए-एलएलबी कोर्स का संचालन अब सेमेस्टर सिस्टम में किया जाएगा. इसके बाबत विवि स्तर से तैयारी शुरू हो गयी है. नये सत्र में नामांकन के लिए अधिसूचना शीघ्र जारी होगी. ऐसे में उम्मीद है कि अब अगले ही सत्र से सेमेस्टर सिस्टम प्रभावी हो सकेगा. विवि ने तीन वर्षीय एलएलबी और पांच वर्षीय बीए-एलएलबी कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम में बदलने के लिए कमेटी गठित की है. प्रो.अनिल ओझा की अध्यक्षता में विवि के लॉ ऑफिसर, एसकेजे लॉ कॉलेज के प्राचार्य व पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. कमेटी को कहा गया है कि सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार दोनों कोर्स का आर्डिनेंस रेगुलेशन तैयार करें. नयी शिक्षा नीति के प्रभावी होने के बाद इन कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम में विकसित किया जाना है. सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद एलएलबी में छह सेमेस्टर होंगे. वहीं बीए-एलएलबी कोर्स 10 सेमेस्टर में बंट जाएगा. अबतक एलएलबी कोर्स में वार्षिक सिस्टम में तीन परीक्षाएं होती थीं. बदलाव के बाद यह दोगुना हो जाएगा. पहले से जिन विवि में लॉ का कोर्स सेमेस्टर सिस्टम में संचालित हो रहा है, वहां के सिलेबस और ऑर्डिनेंस रेगुलेशन का अध्ययन कमेटी करेगी. उसी आधार पर बीआरएबीयू में भी एलएलबी व बीए-एलएलबी में सेमेस्टर सिस्टम को प्रभावी रूप से अगले वर्ष से लागू किया जा सकता है. ——- समय से परीक्षा व परिणाम के लिए विवि पर बढ़ेगा लोड: स्नातक व पीजी के कोर्स पहले से ही सेमेस्टर सिस्टम में संचालित हो रहे हैं. इससे विवि के परीक्षा विभाग पर दबाव बढ़ता जा रहा है. इन कोर्स के सेमेस्टर सिस्टम में लागू होने के बाद परीक्षाओं की संख्या दोगुनी हो जाएगी. ऐसे में समय से परीक्षाओं को लेकर उसका परिणाम जारी करना विवि के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. इसको लेकर कार्ययोजना बनायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version