गर्मी के साथ बढ़ा लोड, शहरवासियों को परेशान कर रही बिजली ट्रिपिंग
गर्मी के साथ बढ़ा लोड, शहरवासियों को परेशान कर रही बिजली ट्रिपिंग
-शहर से सटे दोनों ग्रिड का लोड 80 मेगावाट के करीब पहुंचा -शाम पांच बजे के बाद लोड में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी मुजफ्फरपुर : गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी है. कभी शट डाउन मेंटेनेंस तो कभी फॉल्ट के कारण बिजली गुल हो रही है. आंधी पानी का मौसम है. इसको लेकर दिन में कभी कभी तेज हवा चलने लगती है तो भी बिजली आपूर्ति लड़खड़ा जाती है. बिजली कंपनी मेंटेनेंस का लाख दावा पेश करे लेकिन हकीकत यही है कि हल्के झोकें भी बिजली बंद कर दे रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी उस समय बढ़ जाती है जब बिना किसी सूचना के घंटों बिजली गायब रहती है. स्मार्ट सिटी के मेंटेनेंस व बिजली के मेंटेनेंस को लेकर प्रतिदिन दो से तीन 11 केवीए फीडर की बिजली तीन से पांच घंटे बंद रहती है. इसके अलावा कई जगहों पर बिजली बिना सूचना के मेंटेनेंस को लेकर बंद कर दी जाती है. उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत करने पर पता चलता है कि फॉल्ट हुआ है. उसे ठीक करने को लेकर बिजली बंद की गयी है. परेशानी उस समय अधिक बढ़ जाती है जब सुबह में तीन चार घंटे बत्ती गुल हो जाती है. इससे लोगों की दिनचर्या पर बुरा असर पड़ता है. गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली व पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति तो बेहद खराब है, दिनभर करीब बिजली गायब रह रही है. शाम छह सात बजे के बाद ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ा तो पूरी रात बिजली गायब हो जाती है. उपभोक्ताओं की शिकायत तो यहां तक है कि कई जेई तो फोन तक नहीं उठाते हैं. इधर, गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली का लोड भी बढ़ा है. शहर से सटे दोनों ग्रिड रामदयालु व एसकेएमसीएच का लोड 80-80 मेगावाट के करीब पहुंच चुका है. दिन में लोड करीब 20 मेगावाट तक कम रहता है. शाम पांच बजे के बाद अचानक से लोड में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होती है. वहीं शाम के समय अब ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने की शिकायत भी बढ़ गयी है.