नींद की कमी से लोको पायलट में तनाव, किया प्रदर्शन

नींद की कमी से लोको पायलट में तनाव, किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:40 PM

तनाव वाली ड्यूटी-लगातार दो रात के बाद तीसरे दिन की ड्यूटी का विरोध

-9 घंटे की ड्यूटी के बाद बेवजह चार्जशीट को करें निरस्त

-ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर.

नींद की कमी से लोको पायलट में तनाव है. उन्होंने प्रदर्शन कर विराेध जताया. कहा-लगातार दो रात के बाद तीसरी रात लोको रनिंग स्टाफ की ड्यूटी नहीं लगायी जाये. वहीं 9 घंटे की ड्यूटी के बाद बेवजह चार्जशीट को निरस्त कर दिया जाये. ऐसी कई मांगों को लेकर बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. सोनपुर मंडल की तीनों लॉबी पर सीनियर डीइइ पर मनमानी व नियम विरुद्ध आदेश को लेकर कर्मियों ने कड़ा आक्रोश जताया. विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कपिलदेव यादव ने की. कहा कि इन वजहों से लोको पायलट के बीच तनाव व असंतोष का माहौल है. इसी के कारण रेलवे में दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी. अपनी मांगों को लेकर एसोसिएशन की ओर से सोनपुर मंडल के अधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया है. प्रदर्शन के दौरान शाखा सचिव विरझन चौधरी, मंडल सचिव पिनाकी नंदन, प्रिंस राजधान, रविकांत सिंह, जितेंद्र, रविंद्र, बबलू, मनोज, देवदत्त पटेल, शशांक ने संबोधित किया.

ये हैं लोको रनिंग स्टाफ की मांगें

– छुट्टी से आने के बाद 8 बजे से पहले कॉल नहीं किया जाये

– सभी तरह की छुट्टी के बाद रेस्ट मिले- 9 घंटे ड्यूटी के बाद बेवजह चार्जशीट निरस्त हो- मास्टर सर्कुलर 24 के आलोक में पॉलिसी बने- दो के बाद तीसरी रात ड्यूटी नहीं लगायी जाये

– हेड क्वार्टर बायपास कर काम करने पर लगे रोक- तीन रनिंग रूम अटेंड करने के लिए नियमों का पालन करें- 36 घंटे में हेड क्वार्टर वापसी सुनिश्चित की जाये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version