वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला को बिजली कंपनी द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है. अब तक बिजली कंपनी द्वारा 85 पोल लगाये गये, वहीं करीब चार सर्किट किमी केबलिंग का काम किया गया. वहीं आठ जगहों पर को एडिशनल ट्रांसफॉर्मर के लिए चिह्नित किया गया है. उन जगहों पर नया डीटीआर स्ट्रक्चर खड़ा करने में थोड़ी परेशानी हो रही है, इसको लेकर वहां आसपास में जमीन खोजी जा रही है. बिजली कंपनी द्वारा फकुली मोड़ से रामदयालु, अघोरिया बाजार, आमगोला, जिला स्कूल रोड, अमर सिनेमा रोड, गरीबस्थान मंदिर व उसके चारों ओर बिजली को दुरुस्त करने का काम चल रहा है. जगह जगह जहां तार में ज्वाइंट है उसे दुरुस्त किया जा रहा है. कांवरिया रूट के सभी ट्रांसफाॅर्मरों की मेटेनेंस की जा रही है. बिजली के पोल पर से तार के जंजाल को हटाने का काम जारी है. जिन जिन पावर सब स्टेशन से कांवरिया पथ में बिजली आपूर्ति होनी है उन सभी का मेंटेनेंस का काम करीब करीब पूरा हो चुका है. हाइटेंशन लाइन के मेंटेनेंस का काम समाप्त हो चुका है. शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस का काम अंतिम चरण में है. स्मार्ट सिटी के काम को लेकर जगह जगह जो निर्माण कार्य चल रहे है, इसको लेकर बिजली के मेंटेनेंस में थोड़ी परेशानी हो रही है. मेला शुरू होने से पहले काम पूरा हो जायेगा. पूरे काम की निगरानी वरीय अधिकारी द्वारा की जा रही है. प्रत्येक दिन हो रहे काम की रिपोर्ट की वरीय अधिकारी को दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है