देवरिया़ थाना क्षेत्र के बुढ़ानपुर लीची गाछी के समीप मंगलवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एडीएम धीरज कुमार को पिस्टल का भय दिखाकर 3300 रुपये और दो मोबाइल लूट लिये़ पीड़ित कर्मी धीरज ने बताया कि वह माधोपुर व पंदे से कलेक्शन करके देवरिया शाखा जा रहा था़ इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बुढ़ानपुर गांव के लीची गाछी के समीप पिस्टल का भय दिखाकर बाइक रोक लिया, जिसके बाद पाॅकेट से 3300 रुपये और दो मोबाइल लूटकर जाफरपुर की ओर भाग गये़ इस दौरान खेत में काम कर रहे कई किसान जुट गये, तब तक अपराधी दूर जा चुके थे़ पीड़ित ने देवरिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है़ थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है