19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह बाद आज जगेंगे भगवान विष्णु, मांगलिक कार्यों का शुभारंभ

चार माह बाद आज जगेंगे भगवान विष्णु, मांगलिक कार्यों का शुभारंभ

-कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी पर आज मनेगी देवोत्थान एकादशी-एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि, रवि, हर्षण और अमृत योग का संयोग

मुजफ्फरपुर.

कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी पर मंगलवार को देवोत्थान एकादशी मनेगी. इस दिन चार माह से निद्रा में रहे भगवान विष्णु जागेंगे. इसी के साथ मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जायेगी. विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे. पंचांग के अनुसार इस तिथि का बहुत अधिक महत्त्व है. महिलाएं इस दिन एकादशी का व्रत रखती हैं और भगवान विष्णु की पूजा करती हैं. इस बार देवोत्थान एकादशी पर चार शुभ योग बन रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि इस शुभ योग में काम करने पर किसी तरह की बाधा नहीं आती. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह सात बजकर 52 मिनट से अगले दिन पांच बजकर 40 मिनट तक रहेगा, रवि योग सुबह छह बजकर 40 मिनट से अगले दिन की सुबह सात बजकर 52 मिनट तक रहेगा. हर्षण योग इस दिन शाम सात बजकर 10 मिनट तक रहेगा. अमृत योग का योग 13 नवंबर की सुबह पांच बजकर 40 मिनट तक रहेगा.

राशि के अनुसार करें दान

मेष : लाल मिठाई और मसूर दाल का दान करेंवृषभ : दूध, दही, चावल और चीनी का दान करेंमिथुन : हरी सब्जियों का दान करें

कर्क : सफेद रंग के वस्त्र का दान करें

सिंह : गेहूं, मूंग दाल, गुड़ और मूंगफली का दान करेंकन्या : हरे रंग की साड़ी दान करें

तुला राशि: चावल, चीनी और दूध का दान करेंवृश्चिक : गुड़, चिक्की और लाल वस्त्र का दान करें

धनु : केसर युक्त दूध राहगीरों को पिलाएंमकर : धन का दान करेंकुंभ : गर्म कपड़ों का दान करेंमीन : पीले रंग के वस्त्र, केला, केसर, चने की दाल का दान करें

शादियों का मुहूर्त

नवंबर – 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29

गृह प्रवेश के मुहूर्त

नवंबर – 13, 16, 25

नामाकरण के मुहूर्त

नवंबर – 13, 17, 20, 26

वाहन खरीद मुहूर्त

नवंबर – 17, 18्, 20, 21, 28, 29

इस माह में व्रत-त्योहार

12 नवंबर – देवोत्थान एकादशी13 नवंबर – प्रदोष व्रत15 नवंबर – कार्तिक पूर्णिमा, गुरुनानक जयंती24 नवंबर – गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें