मुजफ्फरपुर.
साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के लेप्रोसी मिशन के रहनेवाले अशोक कुमार गुप्ता के क्रेडिट कार्ड से 95 हजार रुपये उड़ा लिये. उन्हाेंने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. फोन करने वाले ने बताया कि आप इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं. यह कार्ड क्यों ले लिये? आपके क्रेडिट कार्ड को नेशनल में कन्वर्ट किया जायेगा. इसके लिए उसने एक लिंक पर क्लिक कराया. इसके बाद मोबाइल पर मैसेज व कॉल आना बंद हो गया. मोबाइल को ठीक कराया तो मैसेज आया. जानकारी हुई कि उसके दो क्रेडिट कार्ड आरबीएल व एसबीआइ से 95 हजार रुपये से ऑनलाइन खरीदारी कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है