नया था आशिक, पुराने ब्वॉयफ्रेंड से देखा नहीं गया, सरेराह लड़की को पीटा
नया था आशिक, पुराने ब्वॉयफ्रेंड से देखा नहीं गया, सरेराह लड़की को पीटा
ठुकरा के मेरा प्यार…
-गर्लफ्रेंड को ब्वॉयफ्रेंड के साथ देखने पर खोया आपा-पूर्व प्रेमी ने बीच सड़क पर की पिटाई, जमकर हंगामा-नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चौक की पास हुई घटना
मुजफ्फरपुर.
दूसरे लड़के के साथ घूम रही गर्लफ्रेंड को उसके पहले के आशिक ने सरे राह पीट दिया. बीच सड़क पर पिटाई होती देख लोग स्तब्ध रह गये. नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चौक के पास घटना को लेकर जमकर हंगामा हुआ. सिकंदरपुर चौक स्थित एक मार्ट के बाहर गर्लफ्रेंड को नये ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमते देखने पर पूर्व प्रेमी को बेहद गुस्सा आ गया. उसने बीच सड़क पर लड़की की पीट डाला. बचाने आये उसके नये आशिक को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बीच सड़क पर हो रही मारपीट को देखकर कई लोग जहां-जहां रूक गये. इधर दोनों ही प्रेमी मोबाइल पर कॉल कर अपने समर्थकों को बुलाने लगा. बवाल बढ़ने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने डायल 112 की टीम को सूचना दे दी. डायल 112 की गाड़ी आती देखकर दोनों पक्ष के लोग मौके से फरार हो गये. घटना को लेकर थाने में किसी ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. मारपीट करने वाला एक पक्ष सोडा गोदाम चौक व दूसरा छोटी कल्याणी चौक के पास रहने वाला है.मार्ट में काम करती है लड़की, पुराने प्रेमी से बातचीत बंद
स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार,सिकंदरपुर चौक स्थित एक मार्ट में काम करने वाली लड़की ने नया ब्वॉयफ्रेंड बना लिया. उसे अपने नये प्रेमी संग घूमते हुए पुराने ब्वॉयफ्रेंड ने देख लिया. उसने गुस्से में आकर अपनी प्रेमिका के साथ मारपीट कर दी.बचाने आये उसके नए दोस्त के साथ भी मारपीट की गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी.पिटाई के दरम्यान दोनों तरफ से लड़के आ गये. उनके बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस बीच डायल 112 की टीम को सूचना दी गयी. उसके आने से पहले दोनों पक्ष मौके से फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है