प्रेमी युगल को पोल से बांधकर पीटा
प्रेमी युगल काे बिजली के पोल से बांधकर पीटा गया.घटना का वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है.
संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रेमी युगल काे बिजली के पोल से बांधकर पीटा गया.घटना का वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है. तालीबानी सजा का यह वीडियो सकरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने जांच के आदेश दिये हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा युवक सकरा थाना क्षेत्र व महिला समस्तीपुर के पूसा इलाके की बतायी जा रही है. प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर 33 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि प्लास्टिक की रस्सी से बिजली के प्रेमी युगल को बांधा गया है. लड़का अंडरवियर में है. महिला रो- रोकर मारपीट नहीं करने की गुहार लगा रही है.भीड़ तमाशबीन बनी हुई है. कई महिलाएं दोनों की शादी कराने की बात कह रही हैं. लड़के की इतनी पिटाई की गयी होती है कि वह सही से अपने पैर पर खड़ा नहीं हो पा रहा है. हालांकि, सोमवार देर शाम तक वायरल वीडियो का सत्यापन नहीं हो सका है कि यह क्लिप मुजफ्फरपुर जिले का है या समस्तीपुर का. सकरा थाने की पुलिस का कहना है कि अभी तक थाने में किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं दी है. फिर, भी वीडियो में दिख रहे दोनों पीड़ितों की पहचान करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है