23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: लीची के बगीचे में लड़ रहे थे प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने पैसे इकट्ठा कर कराई शादी

मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी युगल लीची के बगीचे में झगड़ रहा था. यह सुनकर गांव वाले इकट्ठे हो गए. लड़की जिद कर रही थी कि वह उसी से शादी करेगी, वरना कुंवारी ही मर जाएगी. इस पर गांव वालों ने चंदा इकट्ठा कर दोनों की शादी करवा दी.

Bihar News: तुझसे ही शादी रचाऊंगी वरना कुंवारी मर जाऊंगी… इस गाने को चरितार्थ किया है. वैशाली जिला के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने. वह अपने घर के सामने वाले मकान में रहने वाले युवक से पिछले चार साल से प्रेम कर रही थी. लेकिन, परिवार के सदस्य उसका अपनी जाति में शादी के लिए लड़का ढूंढ़ रहे थे. इसकी जानकारी होने पर उसका प्रेमी भी भागकर शादी करने से इनकार कर दिया.

नाराज होकर बुआ के घर चली गई युवती

परिजन व प्रेमी से नाराज होकर युवती भागकर मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के लसगरीपुर स्थित अपने बुआ के घर चली आयी. ना तो अपने मां- बाप से बात कर रही थी और ना ही अपने प्रेमी से. युवती को ढूंढते हुए रविवार को उसके माता- पिता व प्रेमी के परिवार के सदस्य भी पहुंचे. इसकी जानकारी होने पर लड़की बुआ के घर से निकल कर लीची गाछी में चली गयी.

युवती के पीछे-पीछे पहुंचा प्रेमी

युवती के पीछे उसका प्रेमी भी खोजते- खोजते पहुंच गया. जहां, लड़की बस एक जिद पर अड़ी थी कि तुझसे ही शादी रचाऊंगी वरना कुंवारी मर जाऊंगी. लड़का उसको समझाने की कोशिश कर रहा था. दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होता देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लड़की से जब पूछताछ की गयी तो वह बोली कि इस लड़के से वह चार साल से प्यार करती है. उसके परिवार वाले दूसरी जगह शादी करना चाह रहे हैं. उसका प्रेमी भी उससे अब शादी नहीं करना चाह रहा है.

जाति की वजह से लड़के की मां नहीं थी तैयार

इसके बाद स्थानीय लोगों ने लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी दी. वह शादी करने को तैयार हो गए. लेकिन, लड़के की मां शादी को तैयार नहीं हो रही थ. उनका कहना था कि घर के सामने की बहू होगी. उसकी जाति भी अलग है. उसके समाज के लोग तैयार नहीं होंगे. लेकिन, ग्रामीणों को समझाने के बाद दोनों के परिजन शादी को तैयार हो गए.

Also Read: बिहार में सर्टिफिकेट जांच के आधार पर शिक्षकों के ट्रांसफर का शिक्षक संघ ने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

चंदा जमा कर गांव वालों ने करा दी शादी

ग्रामीणों ने चंदा करके लड़की व लड़के के लिए शादी का जोड़ा मंगाया. फिर, पहाड़पुर रामजानकी मठ लसगरीपुर में दोनों के परिजनों की मौजूदगी में हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी करायी गयी. फिर, लसगरीपुर पंचायत के सरपंच मोहन कुमार और सदातपुर पंचायत के सरपंच दशरथ राय की मौजूदगी में अधिवक्ता को बुलाया गया. जहां स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र सह विवाह पत्र बनाया गया. इसमें दोनों ने एक दूसरे से दहेज मुक्त आदर्श विवाह करने की बात कही है. लड़के ने कहा है कि वह अपनी पत्नी को हमेशा खुश रखेगा. कभी उसको प्रताड़ित नहीं करेगा. शादी समाप्त होने के बाद लड़का व लड़की के परिजन एक साथ अपने घर वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित घर के लिए निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें