7.57 करोड़ रुपये से दो स्थानों पर बनेंगे लो हाइट सबवे
7.57 करोड़ रुपये से दो स्थानों पर बनेंगे लो हाइट सबवे
मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड का मामला, पूर्व मध्य रेल ने जारी किया टेंडर
जुब्बा सहनी स्टेशन, परमजीवर व ताराजीवर, रुनीसैदपुर स्टेशन के बीच चिह्नितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
ट्रेस पासिंग को रोकने के लिए मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी रेलखंड में दो जगह 7.57 करोड़ लो-हाइट सबवे का निर्माण कराया जायेगा. पूर्व मध्य रेल ने इसके लिए टेंडर जारी किया है. जिसमें मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी स्टेशन के बीच किलोमीटर 6/8-6/9 पर एलएचएस का प्रावधान किया गया है. इसके निर्माण में 3,76,61,364 लागत राशि तय की गयी है. वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर परमजीवर व ताराजीवर, रुन्नीसैदपुर स्टेशन के बीच किमी. 36/7-8 पर ट्रेस पासिंग को रोकने के लिये लो-हाइट सबवे का निर्माण होगा. पूर्व मध्य रेल की ओर से इसके निर्माण में 3,81,11,717 लागत राशि तय की गयी है. इसके अलावा समस्तीपुर मंडल के कई और अलग-अलग रुट पर सबवे को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है.