profilePicture

एलएस कॉलेज के छात्रों ने जाना स्टार्टअप

लएस कॉलेज में एमआइटी स्टार्टअप सेल व उद्योग विभाग के तत्त्वावधान में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 पर कैंपस आउटरिच कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 7:44 PM
an image

मुजफ्फरपुर. एलएस कॉलेज में एमआइटी स्टार्टअप सेल व उद्योग विभाग के तत्त्वावधान में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 पर कैंपस आउटरिच कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीबीए सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने की. प्रो राय ने कहा कि यह पॉलिसी बिहार में स्टार्टअप को बढ़ावा देने और उन्हें समर्थन प्रदान करने के लिए अहम कदम है. बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 का उद्देश्य बिहार में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करना और उन्हें जरूरी सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करना है, ताकि वे अपने विचारों को वास्तविकता में बदल सकें. बताया कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है. अब जरूरी मार्गदर्शन व सरकार के सहयोग से उद्यमिता में भी नाम रौशन करेंगे. जिला नोडल पदाधिकारी लवली सिंह ने नये उद्यमियों को सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण व संसाधनों के बारे में जानकारी दी. स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इंचार्ज डॉ संजय कुमार ने कहा कि पॉलिसी का उद्देश्य बिहार के युवाओं को स्टार्टअप स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना और जरूरी संसाधनों, तकनीकी सहायता और वित्तीय सहयोग प्रदान करना है. इस दौरान प्रो एसआर चतुर्वेदी, डॉ नवीन, राकेश, सुजीत कुमार, लालबाबू सिंह, राकेश कुमार, सरोज सिंह, प्रकाश रंजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version