जंक्शन से पैसे का लोभ देकर सेल्समैन को ले गया था बाहर, फिर की थी लूटपाट
जंक्शन से पैसे का लोभ देकर सेल्समैन को ले गया था बाहर, फिर की थी लूटपाट
-घटना के 24 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो पायी प्राथमिकी-जीआरपी थानेदार ने कहा मेरे क्षेत्र में नही हुई घटना
-नगर थानेदार ने कहा जंक्शन से युवक को ले गयामुजफ्फरपुर.
सीतामढ़ी के सेल्स मैन अजीत कुमार से आइफोन व नकदी लूटपाट की घटना में 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. पीड़ित युवक का बयान भी बार- बार बदल रहा है. इससे घटनास्थल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. जीआरपी थानेदार रंजीत कुमार का कहना है कि जंक्शन से दोनों दोस्ताना व्यवहार एक दूसरे के साथ करते हुए निकले हैं. जिस लड़के पर आरोप है वह भी पुपरी की होने की बात कही है. जंक्शन परिसर में किसी भी तरह का पिस्टल नहीं सटाया गया है. सीसीटीवी भी उनके परिसर में मौजूद है. लूटपाट की घटना मोतीझील में हुई है, इस वजह से वह अपने यहां प्राथमिकी दर्ज नहीं किये हैं. वहीं, नगर थानेदार शरत कुमार का कहना है कि युवक को जब अपराधी जंक्शन से लेकर बाहर निकला तो घटनास्थल जंक्शन ही बनता है. ऐसे में कैसे नगर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी. अगर जीआरपी प्राथमिकी दर्ज करके उनसे अनुसंधान में मदद मांगती तो उनकी पुलिस तैयार रहती. इधर, पीड़ित युवक ने भी पुलिस को दिये आवेदन में सच्चाई छिपाया है. उससे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बदमाश टाइम पूछने के बाद दोस्ती किया था. फिर, उसको पैसे का लालच देकर जंक्शन से बाहर सुनसान जगह पर ले गया और लूटपाट किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है