बियाडा क्षेत्र में टेक्सटाइल की दो कंपनियों की मशीन इंस्टॉल होना शुरू

Machine installation of two companies started

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:07 PM

एक मल्टीनेशनल कंपनी की एक साथ शुरू होगी दो यूनिट, पूर्व में आवंटित जगह पर यूनिट संचालन की रफ्तार बढ़ी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में बाहर की दो टेक्सटाइल कंपनियों ने मशीनों को इंस्टॉल करना शुरू कर दिया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि मई के अंत तक कपड़े की तीन यूनिट शुरू होगी. इसमें एक मल्टीनेशनल कंपनी एक साथ दो यूनिट शुरू करेगी. इस वर्ष की शुरुआत में कंपनियों को बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में जगह आवंटित किया गया था, जिसके बाद से कंपनी के सीनियर प्रतिनिधि लगातार मुजफ्फरपुर में कैंप कर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं. जानकारी के अनुसार अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर बीते एक महीने से काम चल रहा है. हालांकि अब मशीनों को इंस्टॉल किया जा रहा है, फिर भी अभी यूनिट को संचालित होने में करीब एक महीने का समय लगेगा. बियाडा में गारमेंट की दो यूनिट शुरू करने वाली कंपनी को 1.5 लाख वर्ग फुट जगह दी गयी है. जिसमें कपड़ों का उत्पादन होगा. जिसमें दो हजार से अधिक लोगों के बीच रोजगार का अवसर मिलेगा.

टेक्सटाइल हब की ओर बढ़ रहा बियाडा क्षेत्र

हाल के दिनों में औद्योगिक क्षेत्र में मुजफ्फरपुर की पहचान सूबे से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी है. शुरुआत बेला में बैग क्लस्टर से हुई. जहां अभी वर्तमान में बैग की 41 यूनिट में उत्पादन हो रहा है. जिसमें एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है. यहां से दूसरे राज्यों व महानगरों में बैग को एक्सपोर्ट किया जा रहा है. पहले से बेला स्थित बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में अब तक 11 टेक्सटाइल की यूनिट काम कर रही है. जिसमें लगभग ब्रांडेड कंपनी की यूनिट है. ऐसे में टेक्सटाइल हब की ओर से तेजी से बेला का क्षेत्र बढ़ रहा है.

आने वाले दिनों में विदेशी कंपनी के निवेश की उम्मीद

आने वाले दिनों में मुजफ्फरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में विदेश की कंपनी निवेश करेगी. पिछले वर्ष के अंत में दो दर्जन के करीब विदेशी निवेशकों ने मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया था. जिसमें कई निवेशकों ने बेला में बियाडा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान यहां यूनिट लगाने को लेकर इच्छा जतायी थी. इसी तरह मेगा फूड पार्क से लेकर लेदर पार्क में भी नये यूनिटों की संख्या हाल के दिनों में बढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version