दाउदपुर कोठी व पुलिस लाइन चौक के पास बनाया शिकार
पागल कुत्ते ने घंटे भर में आठ लोगों को काटा
मुजफ्फरपुर.
दाउदपुर कोठी व पुलिस लाइन चौक के पास आवारा कुत्ते ने सुबह घंटे भर में आठ से अधिक लोगों को काट लिया. अचानक से हुए हमले से लोग दहशत में थे. सदर अस्पताल में आठों लोगो ने एंटीरेबिज का इंजेक्शन लगाया. इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी इस कुत्ते के शिकार लोग इलाज कराने पहुंचे. शनिवार सुबह एक पागल कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को अपना शिकार बनाया. सुबह रौशन साह को पहले काटा. कुछ दूर में 26 साल के पवन कुमार व उसके साथ संदीप कुमार को उसने काट लिया. घर के सामने खड़े कुमोद चौधरी को भी उसने निशाना बना लिया. इधर, पुलिस लाइन चौक पर चाय पी रहे पांच लोगों को कुत्ते ने काट लिया. पहले कुत्ते ने एक युवक के पैर को नोच डाला, फिर कुत्ता वहां सामने खड़े, मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों को भी शिकार बनाया. गुजर रहे मवेशियों को भी नहीं छोड़ा. उनके जबड़े पर काट दिया. चिकित्सकाें की माने तो अगस्त से नवंबर कुत्तों के प्रजनन काल का समय होता है. इस दौरान गांव व शहर में आवारा कुत्तों की संख्या अचानक बढ़ जाती है. इसी दौरान कुत्ते पागल भी हो जाते हैं और लोगों को शिकार बनाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है