एइएस से बचाव के लिए किया जागरूक – फोटो
अख्तियारपुर परेया पंचायत में शनिवार को मुखिया उदय साह के नेतृत्व में कल्याणपुर गांव में एइएस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया़
मनियारी़ अख्तियारपुर परेया पंचायत में शनिवार को मुखिया उदय साह के नेतृत्व में कल्याणपुर गांव में एइएस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया़ इस दौरान आशा कार्यकर्ता, आइसीडीएस कर्मी व ग्रामीणों के साथ चमकी को धमकी देने यानी एइएस से बच्चों के बचाव के लिए चर्चा की गयी़ साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान बीमारी के लक्षण आने पर क्या करें और क्या नहीं करें, इसकी जानकारी दी गयी. मुखिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर पंचायत के सभी गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर साप्ताहिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर वार्ड सदस्य धर्मेंद्र सिंह, विकास मित्र वीरेंद्र राम समेत ग्रामीण मौजूद थे.————————— एइएस को लेकर चलाया जागरूकता अभियान – फोटो मीनापुर: सीएचसी की ओर से शनिवार को हरसेर पंचायत के वार्ड संख्या-12 के महादलित टोला में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार की उपस्थिति में एइएस से संबंधित चौपाल सह जागरूकता बैठक की गयी़ इसमें नारा दिया गया कि इस गर्मी में हम सब मिलकर देंगे चमकी को धमकी. वहीं तीन मूल मंत्र दिये गये, जिसमें खिलाओ, जगाओ व अस्पताल लेकर जाओ के बारे में बताया गया. बच्चों को धूप में जाने से बचने, सफाई पर ध्यान देने, समय-समय पर निंबू पानी या ओआरएस घोल पिलाते रहने की सलाह दी गयी. उपस्थित लोगों को कम से कम 5 लोगों के बीच एईएस की जानकारी शेयर करने को लेकर शपथ भी दिलाई गई . मौके पर प्रभारी डॉ राकेश कुमार, मुखिया संगीता कुमारी, बीएमई रौशन कुमार झा, एएनएम आरती कुमारी, आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका जीविका से जुड़ी दीदियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है