जीविका के सहयोग से 480 दीदियां बनीं लखपति
रोजगार से बनायी पहचान, लखपति ग्रुप में हुईं शामिल
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जीविका से जुड़ी जिले की 480 महिलाएं लखपति दीदी बन गयीं हैं. जीविका के सर्वे में यह बात सामने आयी है. इसमें अधिकतर महिलाओं ने लघु उद्योग व पशुपालन से अपने कारोबार में बढ़ोतरी की है. पिछले पांच वर्षों के दौरान इन जीविका दीदियों ने ग्रुप से छोटा-सा ऋण लेकर उद्यम व स्वरोजगार की शुरुआत की थी और अपनी मेहनत की बदौलत जीविका दीदियों की लखपति ग्रुप में शामिल हो गयी हैं. पिछले दिनों हुए सर्वे में दीदियों की पहचान की गयी है. इन्हें लखपति दीदी का नाम दिया गया है. ये दीदियां अब हर महीने अपने उद्यम व रोजगार से एक लाख से अधिक का कारोबार कर रही हैं. इनके टर्नओवर के हिसाब से इन्हें चुना गया है. अब जीविका की ओर से इसे सम्मानित किया जायेगा. जीविका की डीपीएम अनीशा ने कहा कि जीविका दीदियों ने अपनी मेहनत से अपना मुकाम बनाया है. इनकी प्रेरणा से और भी दीदियां आत्मनिर्भर बनने के लिए जीविका से जुड़ी हैं और मेहनत कर रही हैं. पीएम दीदियों को 25 को करेंगे संबोधित जीविका दीदियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को जीवगांव से संबोधित करेंगे. इस मौके पर प्रखंड स्तर पर लखपति जीविका दीदियों को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए सभी प्रखंडों में तैयारी की गयी है. यहां इन जीविका दीदियों को पीएम का संबोधन सुनाया जाएगा. इसके लिए सभी प्रखंडों के कार्यक्रम स्थल पर टीवी लगाया जाएगा. पीएम के संबोधन के बाद दीदियों को जीविका की ओर से सम्मानित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है