नवंबर तक चालू हो जाएगा मधौल -सदातपुर बाइपास : सीएम
नवंबर तक चालू हो जाएगा मधौल -सदातपुर बाइपास : सीएम
-नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर हाजीपुर फोरलेन के निर्माणाधीन बाइपास का किया निरीक्षण -17 किमी बाइपास निर्माण से लोगों को मिलेगी सुविधा, नये थाना भवन का भी उद्धाटन मुजफ्फरपुर/कुढ़नी. बहुप्रतीक्षित मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन बाइपास( मधौल -सदातपुर) इसी साल नवंबर महीने में चालू हो जायेगा. बाइपास के शेष बचे काम को पूरा करने के लिए टाइम लाइन तय हो गया है. गुरुवार को जिले के दौरे पर आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाइपास का निरीक्षण करने के बाद प्रोजेक्ट की समीक्षा की. सीएम ने अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि जल्द निर्माण को पूरा करें. सीएम ने बाइपास को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि 17 किलोमीटर बाइपास के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी . एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने में काफी कम समय लगेगा. इस सड़क से गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जानेवाले लोगों को सुविधा होगी. सीतामढ़ी से सोनबरसा जाना भी आसान हो जायेगा. साथ ही पटना-मुजफ्फरपुर को ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के फोरलेन की भी कनेक्टिविटी मिलेगी. मुजफ्फरपुर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. कहा कि इसके निर्माण से पटना से नेपाल जाना भी आसान हो जायेगा. मझौली से नेपाल को जोड़ने वाली सड़क एनएच 527-सी से भी आने वाले वाहनों के लिए पटना आना-जाना आसान हो जायेगा. इसके उन्होंने मुजफ्फरपुर जिला के मॉडल थाना भवन जजुआर, मॉडल थाना भवन हत्था और एससी-एसटी विशेष थाना भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शिवदीप लांडे, पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा, मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन,एसएसपी राकेश कुमार,एनएचएआइ के अभियंता सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है