21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की खेप पहुंचाने आया गोपालगंज का शराब माफिया गिरफ्तार

शराब की खेप पहुंचाने आया गोपालगंज का शराब माफिया गिरफ्तार

-सदर थाने की पुलिस ने फकीरा चौक के समीप की कार्रवाई-कार की सीट के नीचे से 330 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद-पुलिस के बयान पर कार मालिक समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

मुजफ्फरपुर.

सदर थाने की पुलिस ने फकीरा चौक गायत्री मंदिर के समीप छापेमारी कर यूपी नंबर की लक्जरी कार के साथ शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार किया. वह गोपालगंज जिला के कटैया थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द का रहनेवाला अभिषेक यादव है. कार की तलाशी लेने पर सीट के नीचे छिपाकर रखा 330 पीस 180 एमएल की टेट्रा पैक विदेशी शराब को जब्त किया गया है. वहीं, छापेमारी के दौरान स्थानीय धंधेबाज भागने में सफल रहा. इस मामले में दारोगा महेश कुमार के बयान पर शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें धंधेबाज अभिषेक यादव, फरार धंधेबाज सदर थाना के भगवानपुर के गायत्री नगर कॉलोनी के सुनील कुमार व जब्त कार के मालिक को नामजद आरोपी बनाया गया है. सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर थानेदार को निर्देश दिये हैं. थाने में दर्ज प्राथमिकी में दारोगा महेश कुमार ने बताया है कि वह गुरुवार को पुलिस टीम के साथ गश्ती कर रहे थे.

इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि फकीरा चौक के पास गायत्री नगर कॉलोनी में सफेद रंग की लग्जरी कार से शराब की खेप लायी गयी है. इस सूचना पर छापेमारी के लिए टीम के साथ पहुंचा. पुलिस देखकर धंधेबाज कार लेकर भागने लगा. उसे खदेड़कर पकड़ा गया. उसने बताया है कि स्थानीय शराब माफिया सुनील कुमार की डिमांड पर यूपी से शराब की खेप लेकर गोपालगंज के रास्ते मुजफ्फरपुर पहुंचा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें