आग लगानेवाले बुजुर्ग की हालत नाजुक, कांटी पुलिस खूंटा गाड़कर बोली- हो गया कब्जा
नगर थाने में अब तक मजिस्ट्रेट ने नहीं दिया लिखित आवेदन
मुजफ्फरपुर. समाहरणालय परिसर में खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगानेवाले कांटी कस्बा के रहनेवाले बुजुर्ग बिंदा लाल गुप्ता (72) की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका एसकेएमसीएच के आइसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है. उनके पुत्र मुन्ना गुप्ता को बस एक ही चिंता सता रही है कि पिता ठीक रहें. नहीं तो अब इस दुनिया से वे भी यदि चले गये तो उसको भी इंसाफ नहीं मिलेगा. मुन्ना शनिवार को अपने पिता का बयान दर्ज कराने के लिए पहले एसकेएमसीएच ओपी गए. वहां से बोला गया कि कांटी थाने में जाकर आवेदन दीजिए. इसके बाद वह नगर थाने में कहां प्राथमिकी दर्ज कराये, इसकी जानकारी लेने पहुंचे. वहां, अपर थानेदार राजकुमार ने बताया कि मामला कांटी थाना क्षेत्र का है, उस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायें. वहीं, समाहरणालय परिसर में जो आत्मदाह की कोशिश की गयी है. इसको लेकर मजिस्ट्रेट की ओर से लिखित शिकायत नगर थाने में आयेगी. इस पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. इसके बाद मुन्ना जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मुलाकात करने के लिए समाहरणालय पहुंचा. जिलाधिकारी के विभागीय कार्य से कार्यालय से बाहर होने के कारण मुन्ना की उनसे मुलाकात नहीं हो पायी है. उसने पारगमन शाखा में जिलाधिकारी के नाम से एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें बताया है कि उसके पिताजी बिंदा लाल गुप्ता ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया था. मामला पूर्व से चलता आ रहा है. उसके पड़ोस के कुछ लोग उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किये हुए हैं. जमीन नहीं मिलने से इंसाफ नहीं हो पा रहा है. मुन्ना ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि इस पूरे मामले की जांच करवा करवाकर उसे इंसाफ दिलाया जाए. इधर, नगर थाने अपर थानेदार राज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मजिस्ट्रेट की ओर से शनिवार देर शाम तक थाने में लिखित शिकायत नहीं की गयी है. उनकी शिकायत आते ही मामले में प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. पिता ने इंसाफ के लिए संघर्ष किया, पूर्व के सीओ पर पांच हजार लगा था जुर्माना मुन्ना ने कहा कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया. इसके बाद से पिता बिंदा लाल गुप्ता इंसाफ के लिए लड़ रहे हैं. कई बार उसको एसडीओ पश्चिमी के यहां से जमीन पर कब्जा दिलाने को लेकर आदेश भी हुआ. एक बार काफी फोर्स के साथ कांटी थाने की पुलिस जाकर उसकी जमीन पर खूंटा गाड़कर कब्जा भी दिलाया. लेकिन, पुलिस के जाते ही आरोपी खूंटा उखाड़ कर उसका कब्जा हटा दिये. विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद भी उसके पिता कई अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काटते रहे. इस दौरान एक बार पूर्व के सीओ पर पांच हजार का जुर्माना भी लगा था. – कांटी पुलिस शुक्रवार को आयी थी हॉस्पिटल, बोली-इंसाफ होगा जब उसके पिता ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. इसकी सूचना मिलने के बाद कांटी थाने की पुलिस शुक्रवार को एसकेएमसीएच आयी थी. कही कि आपकी जमीन पर जो कब्जा किया है, उसपर कार्रवाई करेंगे. शनिवार को वह हॉस्पिटल में ही रह गया. इस बीच घर से जानकारी मिली है कि कांटी थाने की पुलिस आयी है और जमीन पर खूंटा गाड़कर बोली है कि उसका कब्जा हो गया है. लेकिन, मुन्ना गुप्ता का कहना है कि यह इंसाफ नहीं है. उसको पूरी तरीके से इंसाफ मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है