रेलवे ने जारी की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची, मुजफ्फरपुर से चलेंगी कई ट्रेनें, जानें टाइम टेबल

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है. श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है. इनमें से 4 जोड़ी ट्रेनें मुजफ्फरपुर से होकर गुजरेंगी, जबकि एक जोड़ी ट्रेन मुजफ्फरपुर से ही प्रस्थान करेगी.

By Anshuman Parashar | January 7, 2025 11:14 PM
an image

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है. श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है. इनमें से 4 जोड़ी ट्रेनें मुजफ्फरपुर से होकर गुजरेंगी, जबकि एक जोड़ी ट्रेन मुजफ्फरपुर से ही प्रस्थान करेगी.

मुजफ्फरपुर-झूसी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी सं. 05267/05268)

यह ट्रेन 8 और 15 जनवरी, 5 और 19 फरवरी को शाम 5:15 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी. ट्रेन बापूधाम मोतीहारी, नरकटियागंज और वाराणसी जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 9:55 बजे झूसी पहुंचेगी.
वापसी में, यह ट्रेन 9 और 16 जनवरी, 6 और 20 फरवरी को झूसी से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4:50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

रक्सौल-टूण्डला स्पेशल ट्रेन (गाड़ी सं. 05205/05206)

रक्सौल से यह ट्रेन 18 फरवरी की रात 10 बजे प्रस्थान करेगी. मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन रात 8:15 बजे टूण्डला पहुंचेगी. वापसी में, यह ट्रेन 20 फरवरी को टूण्डला से सुबह 11:20 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 11 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

जयनगर-झूसी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी सं. 05285/05286)

जयनगर से यह ट्रेन 10, 24, 31 जनवरी और 28 फरवरी को रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन दरभंगा, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 3:45 बजे झूसी पहुंचेगी.
झूसी से वापसी में, यह ट्रेन 11 और 25 जनवरी, 1 फरवरी और 1 मार्च को शाम 5:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे जयनगर पहुंचेगी.

दरभंगा-झूसी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी सं. 05295/05296)

दरभंगा से यह ट्रेन 25 जनवरी, 15, 22 फरवरी और 1 मार्च को रात 9 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 10 बजे झूसी पहुंचेगी. झूसी से वापसी में, यह ट्रेन 26 जनवरी, 16, 23 फरवरी और 2 मार्च को दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 2:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

ये भी पढ़े: प्रशांत किशोर की सेहत के लिए गया में पूजा, BPSC अभ्यर्थियों के भविष्य के लिए संघर्ष जारी

कोच की जानकारी

इन स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर क्लास के 7 कोच और जनरल क्लास के 7 कोच लगाए गए हैं. रेलवे ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय से अपनी टिकट बुक कर लें और कुंभ मेले में यात्रा के लिए इस विशेष सुविधा का लाभ उठाएं.

Exit mobile version