महाकाल की पहल, 11 कन्याओं का करायेगा विवाह
महाकाल की पहल, 11 कन्याओं का करायेगा विवाह
मुजफ्फरपुर.
महाकाल सेवा दल मार्च में जरूरतमंद परिवार की 11 कन्याओं का निशुल्क विवाह करायेगा.सामूहिक विवाह के इस आयोजन का निर्णय दल ने सरैयागंज स्थित कार्यालय में बैठक कर लिया. 12 फरवरी को स्थापना दिवस पर पौधरोपण, जरूरतमंद बच्चों में पठन-पाठन सामग्री बॉंटने व रक्तदान कैंप कराने की बात कही गयी. रात्रि में बाबा अभिषेक पाठक द्वारा गरीबनाथ का महाशृंगार करने पर भी सहमति बनी.दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने बताया कि मानव के जीवन मे दो सबसे अहम कार्य होते हैं-एक रक्तदान व दूसरा कन्यादान. इसलिए दल ने 10वें स्थापना दिवस पर सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया है. पंजीकरण कार्यालय में करा लें. मौके पर मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, संरक्षक रमेश रत्नाकर, प्रवीण चौधरी, प्रकाश चौहान, उज्ज्वल सहनी, युवराज, दीपक, अभिनंदन, आयुष, रितेश, रवि व रौनक चौधरी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है