Mahakumbh 2025: अमृत स्नान में जाने के लिए स्टेशन पर उमड़ा यात्रियों का हुजूम, यूपी प्रशासन आने से कर रही मना
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले यात्रियों की भीड़ एक बार फिर उमड़ रही है. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी यात्रियों का हुजूम देखने को मिला. लोग ट्रेन में चढ़ने को बेकाबू दिखे. आपस में धक्का मुक्की भी हुई. पढ़ें पूरी खबर…
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Muzaffarpur-News-70-1024x683.png)
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ लगा हुआ है. देश विदेश से लोग आस्था की डुबकी लगाने संगम पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में 12 फरवरी को एक बार फिर शाही स्नान होना है. जैसे ही शाही स्नान नजदीक आया है प्रयागराज महाकुंभ जाने को लेकर एक बार फिर से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भीड़ अनियंत्रित हो गयी है. सोमवार शाम को पवन एक्सप्रेस छूटने पर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. एसी-2 से लेकर थर्ड एसी व स्लीपर के करीब 100 ऐसे यात्री नहीं चढ़ पाए, जिनका टिकट पहले से कन्फर्म था. धक्का-मुक्की और भीड़ के कारण यात्री कोच के गेट तक भी नहीं पहुंच सके. जिसके बाद प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय व सीआइटी कार्यालय में यात्रियों ने हंगामा किया. यात्री दूसरी व्यवस्था करने या पैसा वापसी की मांग पर अड़े थे.
कई यात्रियों की छूट गई ट्रेन
इसके बाद आरपीएफ व जीआरपी की टीम पहुंची, रेलवे के अधिकारियों ने यात्रियों को समझाया, लेकिन ट्रेन छूट जाने के कारण यात्री काफी आक्रोशित थे. यात्रियों ने टिकट का पैसा वापस करने के लिए स्टेशन मास्टर को आवेदन दिया. जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गयी. रेल अधिकारियों के अनुसार, देर रात तक इ-टीडीआर व मैन्यूअल एक दर्जन से अधिक यात्रियों के राशि वापसी की प्रक्रिया पूरी की गयी. देर रात स्वतंत्रता सेनानी व बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए अफरातफरी की स्थिति बनी रही. जो यात्री पवन एक्सप्रेस में नहीं चढ़ सके, जंक्शन पर डटे हुए थे. हंगामा होने के बाद आरपीएफ व जीआरपी की हलचल बढ़ गयी. गाड़ी संख्या 19052 मुजफ्फरपुर वलसाड से वाराणसी जाने के लिए भी काफी भीड़ थी. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार और टीम देर रात ट्रेन को पास कराने में जुटी रही. वहीं प्रयागराज के आसपास के जिले में भयानक जाम की स्थिति है. बीते दिन एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें यूपी पुलिस का एक जवान यह कहते दिख रहा है कि अभी महाकुंभ आने से बचें. जो रास्ते में हैं वह फिलहाल घर लौट जाएं. भीड़ बेकाबू है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेन में तोड़फोड़
इसके अलावा जयनगर से नयी दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सोमवार को ट्रेन ने नहीं चढ़ पाने वाले यात्रियों ने जमकर तोड़फोड़ किया. इसके कारण 36 मिनट देरी से ट्रेन खुली. इधर, मुजफ्फरपुर में भी देर रात जंक्शन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए भारी भीड़ थी. प्लेटफार्म नंबर चार और पांच पर हजारों यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए इंतजार कर रहे थे. 11.05 बजे ट्रेन प्लेटफार्म पर लगी. आरपीएफ की टीम मौके पर मुस्तैद थी. लोग टूटे हुए खिड़की पर लटक कर यात्रा कर रहे थे. एसी बोगी में घुसे हुए लोगों को आरपीएफ ने बाहर निकाला.
ALSO READ: Muzaffarpur News: वंदे भारत को चलाने से पहले कोचिंग डिपो के लिए जगह की तलाश, जल्द लगेगी मुहर