Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आज माघी पूर्णिमा का अमृत स्नान है. इसको लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. इस भव्य आयोजन के दौरान भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इनमें बिहार से चलने वाली भी कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके. रेलवे के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. विशेष रूप से वे ट्रेनें जो प्रयागराज होकर गुजरती हैं, उन्हें प्रभावित किया गया है.
रद्द की गई ये ट्रेनें
- 55105 छपरा कचहरी-थावे पैसेंजर ट्रेन: 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 55106 थावे-छपरा कचहरी पैसेंजर ट्रेनः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 55107 थावे-कप्तानगंज पैसेंजर ट्रेनः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 55108 कप्तानगंज-थावे पैसेंजर ट्रेनः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेसः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेसः 11 से 15 फरवरी तक रद्द
- 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द
- 11062 पवन एक्सप्रेस सारनाथ और प्रयागराज के बीच नैनी, बनारस सिटी और प्रयागराज रामबाण के रास्ते रद्द रहेगी.
यात्रियों को हो सकती है परेशानी
रेलवे के इस फैसले से बिहार के हजारों यात्रियों को परेशानी हो सकती है. खासकर उन यात्रियों को जो प्रयागराज या उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में जाने की योजना बना रहे थे. रेलवे का कहना है कि यह फैसला कुंभ मेले में बढ़ने वाली भीड़ और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. यात्रियों को होने वाली परेशानी से बचने के लिए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करें. इसके लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और 139 हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है.