Muzaffarpur News: महाराष्ट्र की कंपनी 1000 लोगों को देगी रोजगार, लगाएगी बैग क्लस्टर की दूसरी बड़ी यूनिट

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के बेला स्थित बियाडा में एक हजार लोगों के साथ दूसरा बड़ा बैग क्लस्टर शुरू किया जा रहा है. इसका भवन बनकर तैयार है और इस महीने के अंत तक उत्पादन शुरू हो जाएगा.

By Anand Shekhar | September 3, 2024 8:54 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के बेला स्थित बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में बैग क्लस्टर का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. देश से लेकर विदेशों तक मुजफ्फरपुर के बैग की बेहतर रिस्पांस से नये यूनिटों के साथ रोजगार के अवसर भी लगातार बढ़ रहे है. इसी क्रम में मुंबई की कंपनी औद्याेगिक क्षेत्र में दूसरी बैग क्लस्टर की शुरूआत करने जा रही है. औद्योगिक एरिया में यूनिट के भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. मंगलवार को बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद के साथ विभाग के अन्य पदाधिकारियों ने नये भवन का निरीक्षण किया.

1000 लोगों को मिलेगा रोजगार

डीजीएम ने बताया कि एक हजार मैन पावर के साथ इस माह के अंत में यूनिट संचालित होने के साथ उत्पादन भी शुरू हो जायेगा. कुछ काम शेष बचा है, जिसे दो सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जायेगा. बियाडा के अधिकारियों की ओर से अपडेट रिपोर्ट से विभाग को भी अवगत कराया है. इस क्लस्टर के शुरू होने से रोजगार की और संभावनाएं बढ़ेगी. बियाडा के अनुसार देश की सबसे बड़ी बाजार आधारित टिकाऊ क्लस्टर आधारित मॉडल बन चुका है. यह क्लस्टर करीब 10 एकड़ में फैल चुका है.

4.5 एकड़ में बना है नया बैग क्लस्टर

बेला औद्योगिक एरिया में 4.5 करोड़ एकड़ में नयी यूनिट बन कर तैयार है. जिसमें बैग तैयार होगा. बता दें कि पहले से यहां छोटी-बड़ी करीब 43 यूनिट संचालित है, जिसमें बैग तैयार हो रहा है. पहले से एक एंकर यूनिट है. मुजफ्फरपुर में बैग और टेक्सटाइल क्लस्टर के बेहतर रिजल्ट की चर्चा सूबे से लेकर देश स्तर पर है.

इसे भी पढ़ें: Bihar IAS Transfer: आनंद किशोर और अभय सिंह समेत कई अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, जानें कौन कहां गया

आने वाले दिनों में और भी यूनिट लगाने का प्रस्ताव

हाल में उद्योग विभाग की ओर से पटना में बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल हुये दो दर्जन से अधिक निवेशकों ने बियाडा औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया था. वहीं आने वाले दिनों में कई कंपनियों ने यूनिट लगाने को लेकर प्रस्ताव दिया है.

इस वीडियो को भी देखें: आरएसएस-बीजेपी पर लालू यादव का हमला

Exit mobile version