कांटी में 27 कुंडीय नशामुक्ति सह अति महाविष्णु यज्ञ शुरू
कांटी.प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर नरोत्तम पंचायत स्थित श्रीसीया मठ पर चल रही 27 कुंडीय नशामुक्ति सह अति महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार से धूमधाम से प्रारंभ हो गया.
मानिकपुर नरोत्तम पंचायत स्थित श्रीसीया मठ पर माहौल भक्तिमय 484 खंभों पर 11 मंजिला यज्ञ स्थल में 125 देवी-देवता की प्रतिमाएं स्थापित कांटी.प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर नरोत्तम पंचायत स्थित श्रीसीया मठ पर चल रही 27 कुंडीय नशामुक्ति सह अति महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार से धूमधाम से प्रारंभ हो गया.यज्ञ को लेकर गुरुवार को 5001 कलश वाहिनी कन्याओं के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ जलबोझी की.यज्ञ के संयोजक श्रीसिया मठ के महंत राघवेंद्र दास ने बताया कि प्रातःकाल से यज्ञाचार्य पंडित मनीष कुमार के साथ बनारस और क्षेत्र के विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा मुख्य यजमान से पंचांग पूजन, यज्ञ मंडप प्रवेश, अग्नि आह्वाहन के साथ ही यज्ञ प्रारंभ हो गया.यज्ञ समिति के अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि यज्ञ के दौरान इसमें सम्मिलित लोग, बाहर से आए श्रद्धालु और मेला घूमने वालों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है.यज्ञ समिति सुरक्षा अध्यक्ष अभय कुमार ठाकुर ने भी अपने वोलेंटियर के साथ पूरे यज्ञ स्थल और मेला के स्थानों पर विशेष नजर बनाए हुए दिखाई दिए.चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक पंडित शंभूनाथ चौबे ने बताया कि प्रातः पूजन के बाद संध्या पूजन आरती के बाद कथा का आयोजन किया गया.तत्पश्चात रात्रि के समय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया गया.484 खंभों पर 11 मंजिला यज्ञ स्थल का निर्माण कराया गया है.यज्ञ स्थल के चारों तरफ 125 देवी देवता की प्रतिमा निर्माण अपनी अंतिम चरण में है.जिसमें 51 फीट की बजरंबली की प्रतिमा, माता वैष्णो देवी गुफा की झलक, पोखर के बीचों बीच नारायण के साथ माता लक्ष्मी की प्रतिमा क्षीर सागर का दृश्य जैसा प्रतीत हो रहा था.सबसे विशेष 21 देवी देवताओं की इलेक्ट्रोनिक माध्यम से बोलती हुई प्रतिमा मनभावन लग रहा था.यज्ञ के मौके पर सैकडों की संख्या में दुकानें, मौत का कुआं, झूला मेले में सज चुकी है.इस मौके पर उमेश चंद्र शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, बद्री नारायण सिंह, राजू चौधरी, संजय ठाकुर, बिनोद भगत, अरुण साह, संतोष कुमार, राकेश कुमार, फगुनी ठाकुर, रामपुकार साह, राजा कुमार, दशरथ पासवान, अनुपलाल चौरसिया, सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है