दो से नौ फरवरी तक होगा भगवान परशुराम प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ

दो से नौ फरवरी तक होगा भगवान परशुराम प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:03 AM

-राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद् ने खबड़ा शिव मंदिर में बैठक कर लिया निर्णय

मुजफ्फरपुर.

राष्ट्रीय भूमिहार ब्राहमण परिषद व खबड़ा ग्रामवासी द्वारा संकल्पित दो से नौ फरवरी तक भगवान परशुराम प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की सफलता हेतु रविवार को खबड़ा शिव मंदिर में महायज्ञ संचालन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता शुकदेव ओझा ने की. मौके पर यह बताया गया कि दो फरवरी को पहलेजा घाट से खबड़ा शिव मंदिर के लिए 151 मातृशक्ति कलश यात्रा जलबोझी के लिए प्रस्थान करेंगी. इसी दिन से नौ फरवरी तक पहली बार मानस परशुराम कथा आचार्य मनीष माधव के द्वारा किया जाएगा.तीन से सात फरवरी तक भगवान परशुराम का जलाधिवास, फलाधिवास, मंत्राधिवास, अन्नाधिवास, दुग्धदिवास व भगवान परशुराम प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न किया जाएगा. इस महायज्ञ को संपन्न कराने के लिए पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, शैव, वैष्णव और सांख्य दर्शन के विद्वान आचार्य को आमंत्रित किया गया है. नौ फरवरी को महायज्ञ को सफल बनाने वाले विशिष्ट श्रद्धालुओं को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही विशाल भगवान परशुराम भंडारा परशुराम प्रसाद का वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 51 सदस्यीय परशुराम स्वयंसेवकों का संचालन समिति का गठन किया गया. निर्देश दिया गया कि भगवान परशुराम प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में सनातन परंपरा, वैदिक पद्धति , आचार व्यवहार व वस्त्र आभूषण का भी धर्म अनुसार ही व्यवहार में लाना है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद के मुख्य संरक्षक शुकदेव ओझा, केशव कुमार मिंटू, राजेश कुमार चौधरी,समाजसेवी पंकज कुमार, सरपंच रवि ओझा, सच्चिदानंद सिंह, केशव कुमार मिंटू, दीपक कुमार, कुमार अमरेंद्र, प्रभात कुमार, रत्नेश कुमार, राजन कुमार, गणेश प्रसाद सिंह, नीरज कुमार, अमोल कुमार, अमित ओझा, नंदकिशोर ओझा, नरेंद्र ओझा, अभिषेक ओझा, अविनाश ओझा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version