स्वाधार गृह मामले: महिला थाना के दारोगा ने दी गवाही
स्वाधार गृह मामले: महिला थाना के दारोगा ने दी गवाही
मुजफ्फरपुर.
स्वधार गृह मामले मे तत्कालीन महिला थाना के दारोगा व कांड के अनुसंधानक कलावती ने गवाही दी. गवाही के लिये कोर्ट द्वारा स्मार पत्र भेजे जाने के बाद वह पहुंची थी. उन्होंने अनुसंधान के रूप में मामले को सत्य बताते हुए प्राथमिकी का समर्थन किया. इसके बाद न्यायालय ने गवाही के लिये 26 सितम्बर की अगली तिथि निर्धारित किया है.यह है मामला :
ब्रजेश ठाकुर की निजी संस्था सेवा संकल्प एवं विकास समिति से बालिका गृह और स्वाधार गृह का संचालन हो रहा था. बालिका गृह कांड के खुलासे के बाद प्रशासनिक टीम स्वाधार गृह का हाल जानने पहुंची थी. उसमें ताला लगा था. इसके बाद अधिकारियों को वहां रह रहीं 11 महिलाएं और उनके चार बच्चों की चिंता हुई. तलाशी के बाद भी महिलाएं और बच्चे नहीं मिले जिसके बाद 30 जुलाई 2018 को महिला थाने में अपहरण के आरोप में एफआईआर की गई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है