कूरियर कंपनी से लूटकांड में मुख्य आरोपी दरभंगा से गिरफ्तार

कूरियर कंपनी से लूटकांड में मुख्य आरोपी दरभंगा से गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:32 AM
an image

: सदर थाने की पुलिस ने लहेरियासराय में छापेमारी कर दबोचा: सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है शातिर

: दरभंगा में लूटपाट में पिकअप चालक की कर दी थी हत्या

मुजफ्फरपुर.

सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा स्थित नवल किशोर नगर में हुए शैडो फैक्स कूरियर कंपनी से लूटपाट में शामिल अपराधी शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दरभंगा जिले के लहेरिया सराय थाना क्षेत्र स्थित शुभम की बहन के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर किया है. वह सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के बोखरा बेदौल गांव का है. केस के आइओ दारोगा रंजीत कुमार ने थाने पर पकड़े गए अपराधी से पूछताछ की है. उसने टीम को बताया है कि सीतामढ़ी के अपराधियों ने मिलकर कूरियर कंपनी में 15 दिनों के अंदर दो बार लूट की थी.उसने अपने चार साथियों के नाम पुलिस को बताये हैं. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी में जुट गयी है. शुभम शातिर अपराधी है. इससे पहले उसने दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में 10 अप्रैल 2023 को लूटपाट के दौरान पिकअप चालक केसरी नंदन बहुगुणा उर्फ राजा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में पुलिस टीम उसे गिरफ्तार कर जेल भेजी थी.वहां से जमानत पर बाहर निकलने के बाद वह लहेरियासराय में अपनी बहन के घर पर रहकर थाने में हाजिरी लगाता था. इस बीच सदर पुलिस ने मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर उसको दबोच लिया.

कंपनी के कर्मी हरिमोहन ने रची थी लूट की साजिश

केस के आइओ दारोगा रंजीत कुमार ने बताया कि खबड़ा नवल किशोर नगर स्थित शैडो फैक्स कूरियर कंपनी के कार्यालय में 29 जनवरी 2023 की देर रात साढ़े बारह बजे अपराधियों ने दो कर्मी रामनाथ धमौली निवासी कृष्ण मोहन कुमार व मो निसहुज्म्मन को हथियार के बल पर बंधक बनाकर 2.93 लाख रुपये लूट लिये थे.इस घटना की जब जांच की गयी तो कर्मी कृष्ण मोहन कुमार ही मास्टरमाइंड निकला. पुलिस की जांच में पता चला कि लूटपाट के लिए कृष्ण मोहन ने ही अपराधियों को हायर किया था. शुभम के पकड़ाने के बाद पुलिस इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version