पांच करोड़ से आरसीडी के सड़कों का होगा मेंटेनेंस, वर्क ऑर्डर जारी

शहरी क्षेत्र से लेकर आसपास के इलाकों में पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) के जर्जर सड़कों के मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:17 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र से लेकर आसपास के इलाकों में पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) के जर्जर सड़कों के मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया है. पथ प्रमंडल संख्या-1 व 2 में करीब 5 करोड़ की राशि से मेंटेनेंस का काम होगा. इस संदर्भ में पथ निर्माण विभाग-1 के कार्यपालक अभियंता गणेश जी ने बताया कि मेंटेनेंस को लेकर दो अलग-अलग एजेंसी का चयन किया गया है. जिसे विभाग की ओर से वर्क ऑर्डर जारी किया जा चुका है. वहीं पथ प्रमंडल-1 में सड़कों के मेंटेनेंस की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गयी है. कार्यपालक अभियंता के अनुसार पथ प्रमंडल-1 में 2 करोड़ 35 लाख व प्रमंडल -2 में 2 करोड़ 70 लाख के प्रोजेक्ट से काम होगा. इस में गड्ढों को भरने के साथ कोहरा से बचाव को लेकर भी कार्य किया जाना है. जिसमें सड़कों पर सूचना पट्टी के साथ रिफ्लेक्टर टेप लगाना है. वैसे खतरनाक मोड़ को भी चिह्नित किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version