हर थाने में पेशेवर अपराधियों, भूमि व शराब माफियाओं की बनायें सूची: डीआइजी

हर थाने में पेशेवर अपराधियों, भूमि व शराब माफियाओं की बनायें सूची: डीआइजी

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 1:04 AM

मुजफ्फरपुर.

तिरहुत रेंज का कमान संभालने के साथ ही डीआइजी बाबू राम ने सोमवार को चारों जिले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली के एसएसपी व एसपी के साथ बैठक की. डीआइजी ने इस दौरान चारों जिलों में क्राइम के पैटर्न के बारे में जानकारी ली. वहां के पुलिस अधीक्षक से जिले में हाल के दिनों में किस तरह की ज्यादा आपराधिक वारदात हुई है. किस तरह का आपराधिक गिरोह एक्टिव है. उनके खिलाफ क्या- क्या कार्रवाई की गयी है. जो अपराधी फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी को लेकर किस स्तर पर कार्रवाई हो रही है. इन सभी बिंदुओं पर जानकारी ली. उन्होंने चारों जिलों में पेंडिंग कांडों के निष्पादन को लेकर रणनीति तैयार की गयी. एसएसपी को कहा कि सभी थानेदार व आइओ को पेंडिंग केस के निष्पादन को लेकर उनकी जिम्मेवारी तय करें. अगर कोई केस लंबे समय से पेंडिंग चला आ रहा है तो उसकी समीक्षा वरीय पदाधिकारियों के स्तर पर करा कर उसमें आइओ को मार्गदर्शन दे. डीआइजी ने पुरानें कांडों में वांटेड चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाने को कहा है. प्रत्येक थाने में पेशेवर अपराधियों, भू- माफियाओं, बड़े शराब माफियाओं को थाना स्तर पर सूची तैयार करके उनकी गिरफ्तारी करें. चारों जिलों में हाइवे पर पेट्रोलिंग को प्रभावी बनाये . पुलिस पदाधिकारी सड़क किनारे गाड़ी लगाकर उसके अंदर ना बैठे. हाइवे पर विजुअल पुलिसिंग करें. वाहन चेकिंग में कोताही नहीं बरतें. जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखें. थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ दोस्ताना व्यवहार करें. थाने की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करके सभी पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों के बीच में सामान्य रूप से कार्यों का वितरण हो. ऑर्गेनाइज्ड क्राइम करने वाले गिरोह को चिन्हित करके उनकी गिरफ्तारी करने को कहा है. डायल 112 के रिस्पांस टाइम को कम करने को लेकर भी निर्देश दिया गया है. जिस कांड का अभी तक खुलासा नहीं हुआ. उसकी जांच के लिए विशेष टीम का गठन करें. मैनुअल व टेक्निकल इनपुट इकट्ठा करके उसकी अनुसंधान को बढ़ाते हुए खुलासा करें. बैठक में मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार, सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी, वैशाली एसपी हरिकिशोर राय, शिवहर एसपी और मुजफ्फरपुर सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित उपस्थित थे. जानकारी हो कि डीआइजी बाबू राम ने शनिवार को तिरहुत रेंज का चार्ज लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय के सभी शाखा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. जल्द ही अब डीआइजी सभी डीएसपी व एसडीपीओ के साथ बैठक कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version