19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर लें तैयारी, मझौलिया गुमटी आज से 4 दिन बंद

कर लें तैयारी, मझौलिया गुमटी आज से 4 दिन बंद

परेशानी-चार घंटे रखी जायेगी बंद, नहीं जायेंगी गाड़ियां

-ट्रैक मेंटेनेंस के साथ खाली करायेंगे अतिक्रमण-रेलवे इंजीनियर ने एसडीओ पूर्वी को लिखा पत्र

मुजफ्फरपुर.

समपार संख्या पांच मझौलिया गुमटी आज से चार दिनों के लिए बंद रहेगी.रोजाना चार घंटे बंद रख रेलवे ट्रैक की मरम्मत करायी जायेगी. 18 से 21 नवंबर तक दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक गुमटी बंद रहेगी. ऐसे में तय अवधि में सड़क आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. सहायक मंडल इंजीनियर सोगारथ पासवान ने एसडीओ पूर्वी को पत्र लिखकर जानकारी दी है. जानकारी दी है कि रेल ट्रैक मेंटेनेंस के दौरान रेल की भूमि में हुए अतिक्रमण को भी खाली कराया जायेगा. इस दौरान शांति व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया है. इस कार्य को लेकर सोमवार से चार दिन दोपहर से शाम तक 4 घंटे ट्रेनें भी नहीं चलेंगी. शहर के लोगों को खबड़ा व गोबरसही गुमटी से हो कर आना व जाना होगा. सहायक मंडल इंजीनियर ने आरपीएफ के साथ विवि थानाध्यक्ष को भी सूचित किया है. बता दें कि हाल में तुर्की से लेकर जंक्शन तक फेज में मेंटेनेंस का काम चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें