संघर्ष को बनाएं दोस्त, यही कामयाब बनायेगा

संघर्ष को बनाएं दोस्त, यही कामयाब बनायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 12:57 AM

-जाति व मजहब से उठकर देश-दुनियों को एकसूत्र में बांधें -बाबा आम्टे सेंटर फॉर पर्सनालिटी डेवलपमेंट ने किया आयोजन मुजफ्फरपुर. बाबा आम्टे सेंटर फॉर पर्सनालिटी डेवलपमेंट के तत्वावधान में फरदो गोला स्थित शुभम विकलांग केंद्र में युवा अभिप्रेरणा शिविर आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छता अभियान और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. इस शिविर में दिव्यांग बच्चों के अलावा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहीं. यहां युवाओं को सामूहिक खेल और प्रेरणा गीत के माध्यम से भी जागृत किया गया. संस्था के अध्यक्ष राम बाबू ने कहा कि हम युवाओं को जाति और मजहब से ऊपर उठकर अपने देश व दुनिया को एक सूत्र में बांध कर रखने की जरूरत है. अध्यक्षता कर रहे डाॅ मनेंद्र कुमार ने कहा कि युवा अपने जुनून से कोई भी बड़ा काम कर सकते हैं. संघर्ष को दोस्त बनाकर हम आसानी से अपनी मंजिल पा सकते हैं. डाॅ जयप्रकाश नारायण देव ने कहा कि हमारा उद्देश्य मानवता का निर्माण होना चाहिये. शुभम् की सचिव डाॅ.संगीता अग्रवाल ने कहा कि हमें खुद से खुद का उद्धार करना चाहिये. डॉ अबुजर कमालुद्दीन ने कहा कि मानव की बार-बार उत्पत्ति इस बात की साक्षी है कि ईश्वर मानव से नाराज नहीं है. धन्यवाद ज्ञापन एक्टिंग कैप्टन रूपेश कुमार ने किया. सभा में सत्येंद्र मिश्र, रूपेश, राहुल, सौरभ, गुड्डू, शाश्वत, छोटू, सुरुचि, पूजा, अंत्रिका, पायल, श्रद्धा श्रीवास्तव, हर्ष, सुनील, ब्रजमोहन, नमन, महजबी परवीन, जीनत अफरोज, नाहीदा परवीन, नेहा, कोमल, ॠषभ राज, रश्मि प्रिया, नलिन, हंसराज, दिव्यांशु, सुनील, चाइल्ड सेफ के सचिव जयचंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version