शिव को गुरू बनाकर अपना जीवन सफल बनाएं : लवली दीदी

शिव को गुरू बनाकर अपना जीवन सफल बनाएं : लवली दीदी

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:12 PM

कुढ़नी हाइस्कूल में जिलास्तरीय शिव गुरु महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु प्रतिनिधि, कुढ़नी प्रखंड के हाइस्कूल कुढ़नी के खेल मैदान में रविवार को जिलास्तरीय शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में साहब श्री हरिनंद्रानंद व नीलम दीदी की सुपुत्री अनुनिता आनंद उर्फ लवली दीदी शामिल हुईं. इसमें उन्होंने शिव की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने शिव के तीन सूत्र बताये. कहा कि इस जगत में शिव से बड़ा कोई नहीं है. गुरू बनाना है तो शिव को बनाएं. शिव से ऊपर कोई दूसरा गुरू नहीं है. यह जगत शिव का है. शिव का ही रहेगा. हम सभी शिव का बन कर रहें. उन्होंने यह भी कहा कि शिव की इस नगरी में हम सभी आपसी प्रेम और भाइचारे के साथ रहें. एक-दूसरे की मदद करें. तब जाकर सही मायने में शिव को गुरु बनाना सफल सिद्ध होगा. शिव को गुरु बनाकर जीवन सफल बनाएं. महोत्सव की अध्यक्षता वीरेंद्र भारती ने की व संचालन बिट्टू कुमार ने किया. महोत्सव के आयोजनकर्ताओं में युवा समाजसेवी शुभम महतो, प्रशांत पल्लव, पप्पू कुमार, मुकेश कुमार समेत सभी शिव शिष्य परिवार के भक्त शामिल थे. वहीं महोत्सव में जिले के सभी प्रखंडों से बड़ी संख्या में शिव गुरू के भाई और बहन शामिल हुए. जिलास्तरीय महोत्सव को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे़ कुढ़नी थानाप्रभारी रवि प्रकाश अतिरिक्त पुलिस बल के साथ चौक-चौराहों पर मुस्तैद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version