एसकेएमसीच परिसर में देशी शराब बनाने का भंडाफोड़
एसकेएमसीच परिसर में देशी शराब बनाने का भंडाफोड़
By Prabhat Khabar News Desk |
January 14, 2025 12:13 AM
पुलिस ने जब्त किया ड्राम सहित अन्य सामान
संवाददाता,मुजफ्फरपुर
एसकेएमसीएच परिसर स्थित कैंसर अस्पताल के पीछे वन विभाग के पास देशी शराब बनाने का भंडाफोड़ हुआ है. कैंसर अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने मामले की सूचना पुलिस को दी. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही शराब बनाने वाले संदिग्ध चहारदीवारी फांद कर फरार हो गये. गार्ड ने बताया कि अस्पताल के पीछे चहारदीवारी के पास शराब बनायी जा रही थी. वहां पर एक पॉलिथिन टंगा था. वहां पर ड्राम सहित कई सामान रखा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रम को जब्त कर थाने ले आयी है. बताया जा रहा है कि शराब धंधेबाज गंदे व नाले के पानी से शराब बना रहा था. ड्रम और बोतल में नाले के पानी में गुड़ को सड़ाया जा रहा था. एसकेएमसीएच थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर छानबीन की गयी. देशी शराब को नष्ट कर दिया गया है.धंधेबाज को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
फल का दाम पूछने के बाद नहीं खरीदने पर मारपीट
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच गेट नंबर एक के पास सोमवार की शाम फल खरीदने के दौरान विवाद हो गया. जब एक व्यक्ति ने फल के दाम पूछने के बाद फल नहीं खरीदा तो दुकानदार ने उसकी पिटाई कर दी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप किया और पीड़ित को किसी तरह दुकानदारों से बचाया.पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर जांच की. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है