सात नवंबर तक पूरी करनी है तैयारी, छठ पूजा के बाद परदेस लौटने वालों की उमड़ती है भारी भीड़
मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर जंक्शन का चल रहे नवनिर्माण कार्य के बीच छठ पूजा के बाद उमड़ने वाली यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने की रणनीति बनाने में रेलवे जुट गया है. रेलवे की तरफ से सात नवंबर तक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है. स्थानीय स्तर पर पदाधिकारी लगातार मीटिंग कर व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शनिवार को स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, डीसीआइ नीरज कुमार पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार और जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से क्राउड मैनेजमेंट की तैयारी का निरीक्षण किया. इस दौरान कई कमियां मिली, जिसपर टीम ने सवाल उठाया है. आरएलडीए की ओर से किये गये पाथ-वे के निर्माण पर आपत्ति जतायी गयी है. इसके अलावा होल्डिंग एरिया की घेराबंदी और बैरिकेडिंग शुरू नहीं की गयी. इस पर भी टीम ने आपत्ति जताई है.पार्सल कार्यालय की ओर रास्ता मोड़ने से मच सकती है भगदड़
निरीक्षण टीम को आशंका है कि नवनिर्माण पाथ-वे को पार्सल कार्यालय की ओर मोड़ने से ट्रेनिंग पर भगदड़ मच सकती है. प्लेटफॉर्म एक से निकले वाले भीड़ को आगे रास्ते नहीं दिखेगा. दूसरी ओर, पार्सल कार्यालय का पूरा ठेला व मालवाहक वाहन उक्त परिसर में खड़ा होता है. इस सूरत में भीड़ के पहुंचने पर भगदड़ मच सकती है. टीम ने इस पाथ-वे को सीधा गेट नंबर तीन तक करने को लेकर आरएलडीए को पत्र भेजेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है