बाइक चोर से छह साल में कुख्यात अपराधी बन गया मकरा, बात- बात पर कर देता था गोलीबारी

बाइक चोर से छह साल में कुख्यात अपराधी बन गया मकरा, बात- बात पर कर देता था गोलीबारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:47 AM

-कांटी पुलिस ने चार साल पहले 400 ग्राम चरस व हथियार के साथ किया था गिरफ्तार-एनटीपीसी में घुसकर गार्ड को गोली मारने के बाद से पुलिस लगातार कर रही थी पीछा

मुजफ्फरपुर.

कांटी के पानापुर करियात थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में जख्मी हुए कुख्यात अपराधी कमरुद्दीन उर्फ मकरा छह साल से अधिक समय से जिले में अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है. 2018 के शुरुआत में वह वर्चस्व को लेकर अपने गांव व उसके आसपास के इलाकों में गोलीबारी कर देता था. इसके बाद बाइक चोरी के साथ- साथ घरों में छोटी- मोटी चोरी की वारदात को अंजाम देता था. इसके बाद हाइवे पर छिनतई व लूटपाट करने लगा. चार साल पहले कमरुद्दीन उर्फ मकरा को कांटी थाने के तत्कालीन थानेदार कुंदन कुमार ने सदातपुर ओवरब्रिज के पास हाइवे पास 400 ग्राम चरस व हथियार के साथ उसको दबोचा था. मकरा के साथ पूर्वी चंपारण जिले का रहने वाला उसका एक साथी भी गिरफ्तार हुआ था. जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया. एक नया गैंग बनाकर हाइवे पर लूटपाट, चोरी, छिनतई की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस के पास मकरा का 13 आपराधिक इतिहास है. कांटी पुलिस इसके खिलाफ इनाम का भी प्रस्ताव तैयार कर रही थी.

एनटीपीसी में चोरी के दौरान सीआइएसफ जवान को मारी थी गोली

कांटी एनटीपीसी के टाउनशिप एरिया में नौ जनवरी 2024 को ट्रांसफॉर्मर से क्वायल चोरी करने की घटना का विरोध करने पर सीआइएसएफ जवान सुधीर कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. पुलिस ने जब इसका खुलासा किया तो इस घटना का मास्टरमाइंड शातिर अपराधी कमरुद्दीन उर्फ मकरा निकला. पुलिस ने उसके दो साथी कांटी के सिरसिया खुर्द निवासी नजरूद्दीन उर्फ राजू मियां और कपरपुरा निवासी सलामु हसन को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन मकरा छपरा मनोरथ जाने वाली सड़क पर पुलिस के पीछा करने पर बाइक छोड़कर खते के रास्ते फरार हो गया था. मकरा का आपराधिक इतिहास- चार अप्रैल 2018 को बारात जाने के दौरान अपने दोस्तों के साथ मिलकर शेरना गांव में गोलीबारी कर अली हुसैन को किया था जख्मी.

– चार अप्रैल 2018 मो. सलीम के घर पर चढ़कर मारपीट व लूटपाट करने में था शामिल.

– 14 अप्रैल 2018 को गोलीबारी का केस नहीं उठाने पर मोहम्मद अली हुसैन के घर पर दहशत फैलाने को लेकर की थी गोलीबारी.

– 14 अप्रैल 2018 को मिर्जापुर भोला बाबा मंदिर के समीप पुलिस ने लूट की बाइक के साथ मकरा को किया था गिरफ्तार.

– दो अगस्त 2018 को कांटी से निर्दलीय विधायक का चुनाव लड़ने वाले एक नेता को मोबाइल पर कॉल करके मांगी थी रंगदारी.

– एक अप्रैल 2019 को पुलिस ने मकरा को शेरना स्थित घर के पास से ही देसी कट्टा व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया.

– 22 सितंबर 2020 को सदातपुर ओवरब्रिज के पास चरस व लोडेड कट्टा के साथ के हुआ था गिरफ्तार.

– 29 अगस्त 2021 को सिरसिया खुर्द गांव में हुए चोरी की घटना में में आयी थी संलिप्तता.

– दो जुलाई 2024 को चोरी की बाइक बेचने को लेकर दर्ज करायी प्राथमिकी.

– नौ जनवरी 2024 को कांटी एनटीपीसी में सीआइएसएफ जवान को गोली मारना.

– 24 जनवरी 2024 को अपराध की योजना बनाने के दौरान पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version