मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के शांतिनिकेतन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. अपने घायल दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे युवक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी.गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.घटना 14 मार्च की रात की बताई जा रही है.मृतक की पहचान सिकंदरपुर निवासी आदित्य राज के रूप में हुई है.आदित्य अपने दोस्त को हॉस्पिटल छोड़कर वापस लौट रहा था, तभी शांतिनिकेतन के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 15 मार्च को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना में शामिल कार की तलाश कर रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है