मिथिला एक्सप्रेस में सफर कर रहे बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत
मिथिला एक्सप्रेस में सफर कर रहे बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रक्सौल से हावड़ा तक चलने वाली गाड़ी संख्या-13022 मिथिला एक्सप्रेस में साेमवार को हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत हो गयी. परिजनों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मृतक को उतारा तो कुछ देर के लिए सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान फगुनी रजक (उम्र 65 वर्ष) के रूप में हुई है. जो पातेपुर वैशाली के रहने वाले हैं. आरपीएफ और जीआरपी के अनुसार मिथिला एक्सप्रेस 2:50 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंची. बुजुर्ग की पत्नी कौशल्या देवी व उनके भाई जयराम बैठा प्लेटफार्म संख्या-1 पर उतरे. मौके पर उपस्थित आरपीएफ जीआरपी और टीसी के द्वारा पूछताछ करने पर, उनके द्वारा बताया गया कि तबीयत खराब थी, इनको रक्सौल से लेकर ट्रेन से आ रही थी. वहां आंख का ऑपरेशन हुआ था. जब ट्रेन चकिया रेलवे स्टेशन के पास थी तो उनके अचानक हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई. तत्काल वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी ने व्यक्ति की जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित किया. बाद में आवेदन के आधार पर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है