ट्रेन में सीपीआर देनेवाले टीटीइ को मंडल करेगा सम्मानित

ट्रेन में सीपीआर देनेवाले टीटीइ को मंडल करेगा सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:06 PM

मुजफ्फरपुर .

मुंबई जा रही 11062 पवन एक्सप्रेस में हार्ट अटैक आने पर टीटीइ सविंद कुमार ने सीपीआर दे कर एक बुजुर्ग यात्री की जान बचायी. इस बेहतर कार्य के लिए सोनपुर मंडल की ओर से टीटीइ को सम्मानित किया जायेगा. इसकी जानकारी होने पर तत्काल मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने टीटीइ सविंद कुमार को सम्मानित करने की घोषणा की. साथ ही सीनियर डीसीएम रौशन कुमार द्वारा भी नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की बात कही गयी. बता दें कि बीते दिनों सोमवार को ऑन ड्यूटी टीटीई पवन एक्सप्रेस में थे. 65 वर्षीय बुजुर्ग यात्री ए-वन कोच में अपने भाई के साथ बनारस के लिए यात्रा कर रहे थे. बुजुर्ग यात्री के अचानक बेहोश होने पर रेल मदद से मदद मांगी गयी. उनके भाई ने अपने फैमिली डाॅक्टर से बात की. बताया कि वे पूरी तरह बेहोश हैं, सांसें चल रही. डाॅक्टर द्वारा सीपीआर देने की सलाह दी गयी. सोनपुर -छपरा रेलखंड के बीच बेहोश यात्री को टीटीई ने करीब 15 मिनट तक सीपीआर दी जिसके बाद उनकी आंख खुल गयी. थोड़ी देर में ट्रेन छपरा स्टेशन पहुंच गई. वहां रेलवे का चिकित्सकीय दल पहले से मौजूद थे. उसके बाद स्थानीय हास्पिटल में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version