9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ों पर ही खराब होने लगा आम, एक्सपोर्ट बंद

पेड़ों पर ही खराब होने लगा आम, एक्सपोर्ट बंद

बहरीन और दुबई से आ रहा ऑर्डर, नहीं हो रही आपूर्ति उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बारिश के कारण पेड़ पर ही आम खराब होने लगे हैं. आम में कालापन आ रहा है. जिस आम की तुड़ाई भी हो रही है तो वह एक दिन के बाद आम पर काले धब्बे हो जा रहे हैं. इस कारण विदेशाों में एक्सपोर्ट बंद है. दो दिन पूर्व बहरीन और दुबई से मालदह आम की डिमांड की गयी थी, लेकिन आम उत्पादकों ने आम खराब होने के कारण एक्सपोर्ट करने से इनकार कर दिया. इन दिनों आम पेड़ों से गिर रहा है, लेकिन आम फ्रेश नहीं है. उस पर काले धब्बे पड़े हुए हैं. आम उत्पादकों का कहना है कि अधिकतर बगानों के पेड़ में लगे आम पर काला धब्बा है. बारिश के कारण इन पेड़ों से आम की तुड़ाई भी काफी कम हो रही है जो आम टूट कर आ रहे हैं. उसमें से छांट कर देश के विभिन्न भागों में भेजा जा रहा है, लेकिन वह आम भी एक से दो दिन में खराब हो रहा है. इससे हमलोगों को काफी घाटा हो रहा है. पिछले साल से विदेशों में यहां से आम सप्लाई होने लगा था. हमलोगों को उम्मीद थी कि इस बार अधिक संख्या में आप की आपूर्ति होगी, लेकिन आम के खराब होने के कारण हमलोग ऑर्डर भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं. लगातार बारिश से खराब हो रहा आम आम उत्पादक बबलू शाही ने कहा कि पिछले दिनों लगातार बारिश से आम खराब होने लगा है. यदि हल्की बारिश होती तो आम खराब नहीं होता और हमलोगों को तोड़ने में भी आसानी होती. एक बार लगातार बारिश हो गयी तो आम की फसल नहीं टिकती है. इस बार शाही लीची का भी वही हाल रहा और आम भी खराब हो रहा है. किसी आम पर काला धब्बा आ गया तो वह किसी काम का नहीं रहता. फ्रेश आम भी एक से दो दिन ही टिक पा रहा है. इससे बाहर भेजने में परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें